राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'विकास से कोई चुनाव नहीं जीतता..पक्का हारोगे' ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बयान हुआ वायरल

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो अब सुर्खियों में है।
05:49 PM Dec 09, 2024 IST | Arjun Arvind

Minister Hiralal Nagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट का आगाज किया। (Minister Hiralal Nagar) पूरी भजनलाल सरकार इस समिट को राजस्थान की तस्वीर बदलने वाला बता रही है, दावा किया जा रहा है कि इससे विकास को रफ्तार मिलेगी। वहीं इस बीच भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का भी एक बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। जिस पर अब सियासी गलियारों में चुटकी ली जा रही हैं।

'विकास से चुनाव जीते हैं, यह सोचना भूल'

राइजिंग राजस्थान के आगाज के साथ आज राजस्थान के लिए खास दिन है। भजनलाल सरकार इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर उत्साहित है और इसे प्रदेश के विकास की दिशा में कारगर कदम बताया जा रहा है। इस बीच भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री कहते दिख रहे हैं कि हर परिस्थिति में बूथ जीतने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव में बूथ की जिम्मेदारी देनी चाहिए। विकास की योजनाएं आपको ध्यान हैं, मगर कोई कहे कि विकास करने से चुनाव जीते हैं तो यह भूल मत करना।

'विकास करा दिया तो पक्का हारोगे'

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मंत्री हीरालाल नागर कह रहे हैं कि विकास से कोई चुनाव नहीं जीतता है, यह बहुत बड़ी गलतफहमी है। हमने विकास कर दिया उस गांव में जाना ही मत। पक्के आप चुनाव हारोगे। आप विकास मत करो, गांव में सतत संपर्क करते रहो, मिलते रहो-जुलते रहो हारी- बीमारी में बातचीत करते रहो। राम-राम करते रहो 100 फीसदी चुनाव जीतोगे। कोई कहता है कि वह काम नहीं हुआ, चुनाव में ऐसे हो जाएगा। इससे कुछ नहीं होता, सब करके देख लिया।

कार्यकर्ता बोला- तभी खाद नहीं मिल रहा

मंत्री हीरालाल नागर के इस बयान पर एक कार्यकर्ता ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है तभी खाद नहीं मिल रहा। इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि आप लोग खाद बहुत ज्यादा यूज कर रहे हो, उसका क्या करें। मनमाफिक फेंक रहे हो। आपकी अगली पीढ़ी आएगी। उसके लिए केंसर की बीमारी तैयार कर रहे हो आप।

मंत्री बोले- खाद की चिंता मत करो

मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अपने पूर्वजों ने जो बचा कर रखा था, पिछले 40 सालों में आप लोगों ने सारी बीमारियां पैदा कर दीं। आपाधापी के कारण आप लोगों ने बैंक बैलेंस बना लिया। लेकिन बेटे को कैंसर हो जाएगा, तो बैंक बैलेंस क्या काम आएगा? जैविक खेती से ही स्वास्थ्य सुधार कर सकते हैं। इसलिए खाद की चिंता मत करो जैविक खाद पर ध्यान दो।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किया PM मोदी का अभिनंदन ! भजनलाल सरकार से जताई उम्मीद

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'PM ने एक खाका खींचा है, राजस्थान अब नई ऊंचाई छुएगा' इन्वेस्टर समिट पर पूर्व CM वसुंधरा राजे

Tags :
Energy Minister Hiralal NagarHiralal nagar viral videoMinister Hiralal Nagarminister hiralal nagar on developmentऊर्जा मंत्री हीरालाल नागरभजनलाल सरकारमंत्री हीरालाल नागरमंत्री हीरालाल नागर का विकास पर बयानराजस्थान न्यूज़
Next Article