राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कांग्रेस नेता के बयान पर मंत्री अविनाश गहलोत ने दी तीखी प्रतक्रिया, बोले- देशद्रोही बयान दिया...माफी मांगनी चाहिए

Rajasthan Politics News: जयपुर। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बयान पर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री अविनाश गहलोत (Avinash Gelhot) ने सलमान खुर्शीद के बयान की निंदा भी की है। अविनाश गहलोत ने...
10:46 AM Aug 08, 2024 IST | Asib Khan

Rajasthan Politics News: जयपुर। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बयान पर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री अविनाश गहलोत (Avinash Gelhot) ने सलमान खुर्शीद के बयान की निंदा भी की है। अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान देशद्रोही बयान है, उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब "शिकवा ए हिंद द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम" की लॉचिंग के मौके पर कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है, हालांकि सब कुछ सामान्य लग सकता है। कश्मीर में दो दिख रहा है, देश में जो दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है।

अविनाश गहलोत ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर कैबिने मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सलमान खुर्शीद जैसे लोगों ने वोट बैंक के चक्कर में भारत से कश्मीर(Kashmir) को अलग रखा। ये लोग सामाजिक फूट डालकर सामाजिक भेदभाव को पनपा कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर से 370 और 35ए हटने के बाद पीएम मोदी ने एक देश, एक विधान और एक संविधान को मजबूत किया है।

देशद्रोही वाला बयान है माफी मांगनी चाहिए

अविनाश गहलोत ने कहा कि देश में बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान इतना मजबूत है कि देश के विकास, तरक्की और मजबूती को कोई नहीं रोक सकता है। अब कश्मीर में परिवाद को बढ़ावा देने वाले नेताओं की हार रहो रही है। आगे भी उनका कोई भविष्य नहीं है। ऐसे देशद्रोही बयानों के लिए सलमान खुर्शीद को माफी मांगनी चाहिए।

विश्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित भारत है

उन्होंने कहा कि अगर विश्व में सबसे ज्यादा नागरिकों के लिए सुरक्षित स्थान है वो भारत है। जहां-जहां पर कट्टरपंथ बढ़ा है। उस देश को नुकसान ही हुआ है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश इसका ताजा उदाहरण है।

यह भी पढ़े- भजनलाल सरकार की प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात, अब दूसरे राज्यों में भी फ्री में होगा मरीजों का इलाज

"बांग्लादेश में हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार..." बालमुकुंद आचार्य बोले - सरकार करे सनातनियों को भारत इंपोर्ट

Tags :
Avinash GehlotCongresscongress leader salman khurshidminister avinash gelhotPolitics NewsRajasthan Politics Newssalman khurshidअविनाश गहलोतकांग्रेस नेता सलमान खुर्शीदबीजेपी नेता अविनाश गहलोतभजनलाल सरकारमंत्री अविनाश गहलोतशिकवा ए हिंद द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिमसलमान खुर्शीद
Next Article