राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Baran: जूनियर मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप...बारां के स्टूडेंट्स ने जर्मनी में लहराया जीत का तिरंगा

Mental Calculation World Championship: बारां। जूनियर मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में बारां के स्टूडेंट्स ने एक गोल्ड मैडल और दो ब्रॉन्ज जीतकर जर्मनी में भारत की जीत का तिरंगा लहराया। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन जर्मनी की बीलेफील्ड सिटी...
03:39 PM Oct 04, 2024 IST | Rajasthan First

Mental Calculation World Championship: बारां। जूनियर मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में बारां के स्टूडेंट्स ने एक गोल्ड मैडल और दो ब्रॉन्ज जीतकर जर्मनी में भारत की जीत का तिरंगा लहराया। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन जर्मनी की बीलेफील्ड सिटी में किया गया। जिसमें 16 देशों के 85 स्टूडेंट्स शामिल हुए। मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप (Mental Calculation World Championship) में तीन मेडल जीतकर घर लौटे खिलाड़ियों का बारां में भव्य स्वागत किया गया।

मेंटल कैलकुलेशन में जीते तीन मेडल, घर लौटने पर भव्य स्वागत

जूनियर मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल बारां की टीम के घर लौटने पर विजय यात्रा निकाली गई। वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन मेडल जीतने वाले खिलाडियों का लोगों ने जगह जगह स्वागत सम्मान किया। टीम लीडर राहुल मिश्रा के मुताबिक चैंपियनशिप में बारां के अभिलक्ष्य अरोरा, पार्थ गर्ग, टिया चंदानी, सारा चंदानी, अच्युतम गर्ग, सिद्धि अदलक्खा ने भाग लिया। वहीं कोटा की राधिका माहेश्वरी, कौशिकी मिश्रा, उरई झांसी के ऋषभ और राघव माहेश्वरी के साथ 5 टीम मेंबर्स ने भी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम ट्रेंड्स भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन

टीम ट्रेनर सुनील गर्ग का कहना है कि लगातार 8वें साल टीम ट्रेंड्स भारत के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस वर्ष टीम ट्रेंड्स भारत के विद्यार्थियों का स्कोर जूनियर के इतिहास में सबसे अधिक रहा। टीम के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर पूरे बारां में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम ने एक गोल्ड मेडल और दो ब्रॉन्ज जीतकर बारां सहित देश का नाम विश्वमंच पर गौरवान्वित किया है। इधर, खिलाड़ी सारा चंदानी ने कहा कि मेंटल कैलकुलेशन स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद है, इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है।

यह भी पढ़ें:Kota: 'डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के 5 मिनट बाद ही चल बसा बेटा !' परिजनों ने कार्रवाई को लेकर किया हंगामा

यह भी पढ़ें:Tonk: क्या मां-बेटे की मौत आत्महत्या या कुछ और? टोंक में शवों की रहस्यमय कहानी!

Tags :
Baran NewsMental Calculation World ChampionshipRajasthan Newsजूनियर मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिपबारां न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article