• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: जयपुर- जोधपुर मेडिकल कॉलेज को मिले प्रिंसिपल, SMS सहित तीन अस्पतालों के अधीक्षकों का ऐलान कब ?

Medical College Principal Appoint Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में जयपुर और जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की नियुक्ति का इंतजार आखिर आज खत्म हो ही गया। भजनलाल सरकार ने दोनों मेडिकल कॉलेज में स्थायी प्रिंसिपल की नियुक्ति कर दी है।...
featured-img

Medical College Principal Appoint Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में जयपुर और जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की नियुक्ति का इंतजार आखिर आज खत्म हो ही गया। भजनलाल सरकार ने दोनों मेडिकल कॉलेज में स्थायी प्रिंसिपल की नियुक्ति कर दी है। (Medical College Principal Appoint Rajasthan) जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर दीपक माहेश्वरी को प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। जबकि जोधपुर मेडिकल कॉलेज में डॉ. बीएस जोधा को प्रिंसिपल की जिम्मेदारी दी गई है।

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल की नियुक्ति का इंतजार खत्म

राजस्थान में जयपुर और जोधपुर मेडिकल कॉलेजों को लंबे अरसे से स्थायी प्रिंसिपल की नियुक्ति का इंतजार था, जो आज खत्म हुआ। भजनलाल सरकार ने दोनों मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकारी आदेश के मुताबिक अब डॉक्टर दीपक माहेश्वरी जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बन गए हैं। वहीं डॉ. बीएस जोधा को जोधपुर मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। दोनों का कार्यकाल 3 साल रहेगा।

अभी तक कार्यवाहक व्यवस्था पर थे दोनों मेडिकल कॉलेज

जयपुर का SMS मेडिकल कॉलेज काफी दिनों से प्रिंसिपल की नियुक्ति की बांट जोह रहा था। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में डॉ. दीपक माहेश्वरी को बतौर कार्यवाहक प्रिंसिपल की जिम्मेदारी दे दी गई थी। मगर अब इसी पद पर उन्हें स्थायी नियुक्ति मिल गई है। जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी। इधर, डॉ. बीएस जोधा को भी एक महीने पहले जोधपुर मेडिकल कॉलेज से हटाया गया था। तब से वहां भी कार्यवाहक व्यवस्थाएं थीं, अब यहां भी डॉ. बीएस जोधा को ही मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल पद पर स्थायी नियुक्ति मिल गई है।

अब अस्पताल अधीक्षकों की सूची का इंतजार !

जयपुर और जोधपुर मेडिकल कॉलेज को स्थायी प्रिंसिपल मिल गए हैं। इसके बाद अब जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में अधीक्षकों की नियुक्ति की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही SMS मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों को अधीक्षक भी मिलने वाले हैं। SMS मेडिकल कॉलेज से जुड़े SMS अस्पताल, जेके लोन और गणगौरी अस्पताल में अधीक्षकों की नियुक्ति होनी हैं। इसके लिए इंटरव्यू पहले ही हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में डीप्थीरिया की दस्तक, डीग-कामां में एक महीने में 7 बच्चों की मौत ! WHOटीम ने किया दौरा

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में सांप ने ले ली 4 लोगों की जान ! करौली में पिता-पुत्र की मौत, सिरोही में युवक-युवती को काटा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो