MD Drugs in Jodhpur जोधपुर में फल-फूल रहा है एमडी ड्रग्स का धंधा, मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बाद हुआ खुलासा
MD Drugs in Jodhpur जोधपुर। राजस्थान का जोधपुर नशे के धंधेबाजों का अड्डा बनते जा रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुंबई पुलिस ने जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की। मुंबई और जोधपुर की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स बनाने का सामान बरामद हुआ है। सनसिटी कब बन गया ड्रग सिटी इस पर पढ़िए एक रिपोर्ट-----
जोधपुर में एमडी ड्रग्स बनाने का धंधा
मुंबई की रेव पार्टियों में एमडी ड्रग्स का खूब जमकर प्रयोग होता है। यह एमडी ड्रग मुंबई में देश ही नही विदेशों से भी आता है। समय-समय पर पुलिस की कार्रवाई में इसका खुलासा होता रहा है। अब मुंबई पुलिस और जोधपुर पुलिस ने जोधपुर में एमडी ड्रग्स के एक बड़े केंद्र का भंडाफोड़ किया है। जोधपुर के इस फैक्ट्री से एमडी ड्रग्स देशभर में सप्लाई किया जाता है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में एमडी ड्रग और इसे बनाने वाले उपकरण जब्त किए हैं। एक महीने के भीतर एमडी ड्रग के दूसरे अड्डे का खुलासा हुआ है।
कैसे हुआ नशे के कारोबार का खुलासा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर के छोटे-छोटे गांव में भी एमडी ड्रग्स का धंधा फल-फूल रहा है। कब यह अवैध धंधे ने बड़े कारोबार का रूप ले लिया, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एमडी बनाने के काम में लगे कुछ तस्कर तो रातों-रात करोड़पति बन गए। इसका खुलासा तब हुआ जब मुंबई में पकड़े गए एक ड्रग पेडलर की सूचना के बाद मुंबई पुलिस ने जोधपुर में कार्रवाई की । पुलिस ने शहर के मोगडा इलाके में एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी और करोड़ों का सामान भी बरामद किया।
यह भी पढ़े : Prisoner Dies Barmer Jail : बाड़मेर जेल में कैदी की मौत पर उठे सवाल, बीमार था तो क्यों नहीं करवाया इलाज ?
जोधपुर पुलिस ने शुरू की छानबीन
मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बाद जोधपुर पुलिस के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में जोधपुर पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। आखिरकार जोधपुर पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी मिल ही गई शेखानाडा इलाके में जोधपुर पुलिस ने एमडी ड्रग्स बनाने का सामान बरामद किया है। एक मकान में मिले साजो सामान की कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है। इस फैक्ट्री से वह केमिकल भी बरामद किया गया जिससे एमडी ड्रग्स बनता है।
नशे के कारोबार में बड़ी चोट की तैयारी
जोधपुर पुलिस का दावा है कि जल्द इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाएगा। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक आला अधिकारी ने तो यहां तक दावा किया कि एमडी ड्रग्स बनाने और इसकी तस्करी करने वालों का पूरा नेटवर्क ही खत्म कर दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो राजस्थान पुलिस ने यह टास्क सभी जिलों की पुलिस को दे दिया है। विवेक विहार थाना पुलिस ने शुरुआत कर दी है । कहा जा रहा है कि विवेक विहार पुलिस ने कुछ ही दिनों में एनडीपीएस एक्ट में इतनी कार्रवाइयां की है कि तस्करों के मंसूबे पस्त हो गए हैं।
यह भी पढ़े : Thug Gang Arrested Alwar : चार ठग, 12 राज्यों में ऑनलाइन ठगी, मेवात के ठग गैंग को भिवाड़ी पुलिस ने पकड़ा
यह भी पढ़े : Dheerendra Shashtri Controversy: बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार पर लगी रोक, आखिर कहां फंस रहा है मामला?
.