Kota: 'पापा...मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर सका' सुसाइड नोट लिख MBBS स्टूडेंट ने दे दी जान
MBBS Student Suicide Kota: कोचिंग सिटी कोटा से फिर बुरी खबर है, यहां एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। (MBBS Student Suicide Kota) छात्र MBBS फाइनल ईयर का स्टूडेंट था, उसने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें छात्र ने अपने पापा के सपने का जिक्र किया है।
MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड
कोटा के मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। छात्र काॅलेज के हॉस्टल के कमरे में रह रहा था। कमरे के अंदर ही फंदा लगाकर जान दे दी। घटना बुधवार की है। पुलिस को रात को इसकी जानकारी मिली। शव बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है, पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। अब पुलिस छात्र की आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है, मृतक छात्र के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
'पापा मैं आपका सपना पूरा नहीं कर सका'
महावीर नगर थाने के सीआई रमेश कविया के मुताबिक छात्र 28 साल का सुनील बैरवा था, जो बस्सी का रहने वाला था। साथी स्टूडेंट्स को रात को सुनील नहीं दिखा, तो उन्होंने उसके कमरे में देखा तो सुनील फंदे पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को छात्र के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि पापा मैं आपके सपनों को पूरा नहीं कर सका।
सुसाइड के कारणों की पुलिस जांच जारी
कोचिंग सिटी कोटा में इस साल कोचिंग स्टूडेंट्स की सुसाइड के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद कोटा जिला प्रशासन और हॉस्टल एसोसिएशन की बैठक भी हुई। दोनों की ओर से कुछ गाइडलाइन भी जारी की गईं, जिससे स्टूडेंट की निगरानी बढ़ाई जा सके। इस बीच कोटा से फिर दुखद खबर आई है, हालांकि छात्र के सुसाइड के कारणों का खुलासा पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा कि आखिर वह कौनसा सपना था? जिसे छात्र ने पूरा ना कर पाने की बात सुसाइड नोट में लिखी है।
(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Sirohi: सिरोही में भीषण सड़क हादसा...ट्रोले में जा घुसी कार, 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: उदयपुर में पुलिस की गुंडागर्दी, प्रदर्शनकारियों पर बरसाए डंडे, महिला हुई बेहोश, SHO बोले- ‘जूते मारूंगा’
.