राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Dussehra Mela: राजस्थान के दशहरा मेला पूजन में नहीं पहुंचे दक्षिण कोटा मेयर, कांग्रेस ने काटा बवाल

Kota Dussehra Mela: कोटा। राजस्थान का गौरवशाली वैभव कहा जाने वाला राष्ट्रीय दशहरा मेला का देवशयनी एकादशी के दिन श्री गणेश पूजन हुआ। मेले के श्री गणेश के साथ कंट्रोवर्सी भी शुरू हो गई है। दशहरे के गणेश पूजन में...
09:53 PM Jul 17, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Kota Dussehra Mela: कोटा। राजस्थान का गौरवशाली वैभव कहा जाने वाला राष्ट्रीय दशहरा मेला का देवशयनी एकादशी के दिन श्री गणेश पूजन हुआ। मेले के श्री गणेश के साथ कंट्रोवर्सी भी शुरू हो गई है। दशहरे के गणेश पूजन में इस बार कोटा के उत्तर और दक्षिण नगर निगम के पार्षद दल शामिल नहीं हुए, जिससे मामला गर्मा गया।

बता दें कि रियासत काल से चली आ रही इस परंपरा को अभी तक क्रमानुसार चलाया जा रहा था। सालों से यही परंपरा रही है कि नगर निगम प्रशासन के उत्तर और दक्षिण कोर के महापौर पदाधिकारी इस पूजन को करवाते आ रहे थे। हालांकि, इस बार यह परंपरा टूट गई और दक्षिण से बीजेपी के मेयर इसमें शामिल नहीं हुए। बता दें कि राष्ट्रीय दशहरा मेला का इस साल 131वां पड़ाव रहेगा।

दक्षिण नगर निगम के मेयर नहीं हुए शामिल

इस बार पूजन कोटा उत्तर नगर निगम की मेयर मंजू मेहरा ने अपने खर्चे पर करवाया है, जबकि इसका खर्च दोनों निगमों के प्रशासनिक के जरिए होता रहा। बीजेपी, सरकार से कोटा दक्षिण और कोटा उत्तर नगर निगम की तमाम समितियों को भंग करवाने की मांग कर रही है, जिसमें मेला समिति भी शामिल है। (Kota Dussehra Mela)

राष्ट्रीय दशहरा मेला समिति की अध्यक्ष और उत्तर कोटा से मेयर मंजू मेहरा ने कहा कि दो दक्षिण नगर निगम के आयुक्त को फोन पर और नोट जारी कर मेले के श्री गणेश पूजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। इसके बावजूद भी वे इसमें शामिल नहीं हुए। राष्ट्रीय दशहरा मेला कोटा की आन, बान, शान और धरोहर है। (Kota Dussehra Mela)

रियासत काल से चली आ रही परंपरा

यह परंपरा रियासत काल से निभाई जा रही है। मेले में पूजन को लेकर नगर निगम प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निगम प्रशासन इस मेले को आयोजित करवाता है। यह परंपरा हमेशा रही है कि देवशयनी एकादशी के पहले मेले का श्री गणेश पूजन हो जाता है। मंजू मेहरा ने कहा कि जब पूजन को लेकर परंपरा टूटती हुई नजर आई तो पर्सनल खर्चे पर मेले का श्री गणेश किया और परंपरा को टूटने से बचाया। पूजन में उप महापौर पवन मीणा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। (Kota Dussehra Mela)

क्यों नहीं पहुंचे दक्षिण कोटा से मेयर

मेला अध्यक्ष ने आमंत्रित करने के बावजूद समिति के सदस्य और कोटा दक्षिण नगर निगम के मेयर राजीव अग्रवाल श्री गणेश पूजन में शामिल नहीं हुए। इस सवाल पर जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं मेला समिति का सामान्य सदस्य हूं। व्यस्तता की वजह से पूजन में शामिल नहीं हो सका। इसे कांग्रेसी मुद्दा बनाने में लगे हुए हैं। (Kota Dussehra Mela)

ये भी पढ़ें: डोडा में झुंझुनूं के 2 जवान शहीद, बिजेंद्र की पत्नी को जन्मदिन पर मिली शहादत की खबर, 18 जुलाई को घर आने वाले थे अजय

Tags :
congress rajasthanDussehra MelaHindi NewsKota Dussehra MelaKota Nagar NigamKota NewsLatest NewsManju mehraNational Dussehra FairRajasthan BJPRajasthan NewsTrendingviral
Next Article