Bhilwara: गणेश पांडाल पर पथराव के विरोध में आज बंद रहे सांगानेर के बाजार, काली मंगरी पहुंचा हिंदू समाज?
Markets Close On Baravafat Bhilwara: भीलवाड़ा। जिले के सांगानेर कस्बे में दो दिन पहले गणपति पांडाल पर पथराव का असर सोमवार को भी देखने को मिला। पथराव की घटना के विरोध में लोगों ने सोमवार को बारावफात पर सभी मार्केट बंद रखे(Markets Close On Baravafat Bhilwara)। हिंदू समाज के लोग घरों से निकलकर काली मंगरी में इकट्ठा हुए, जहां भजन कीर्तन किया गया। घरों पर काली पट्टी बांधकर भी पिछले दिनों हुई पथराव की घटना पर विरोध जताया गया।
सन्नाटे के बीच निकला जुलूस, बंद रहे बाजार
भीलवाड़ा के सांगानेर कस्बे में सोमवार को बारावफात मनाया गया। मगर इस बार बारावफात का जुलूस सन्नाटे के बीच निकला। सांगानेर में आज सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर पिछले दिनों गणपति पांडाल पर हुई पथराव की घटना को लेकर विरोध जताया। इसके साथ ही घरों पर भी काली पट्टी लगाकर सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
काली मंगरी पहुंचा हिंदू समाज, किया भजन-कीर्तन
लोगों ने बताया कि गणेश पांडाल पर पथराव की घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद रखे। इस दौरान हिंदू समाज के लोग घरों से निकलकर काली मंगरी पहुंचे। जहां सभी लोगों ने सामूहिक रुप से भजन-कीर्तन कर सामाजिक सद्भाव की कामना की। पूर्व पार्षद राजू जांगिड़ का कहना है कि गणेश पांडाल पर पथराव की घटना के बाद सकल हिंदू समाज ने दूसरे पक्ष के त्यौहार को नहीं देखने का फैसला लिया। जिसके चलते लोग घरों काली मंगरी पहुंचे।
रविवार को भी पुलिस चौकी का किया गया घेराव
सांगानेर में गणेश पांडाल पर पथराव के बाद रविवार को भी माहौल गरमाता रहा। हिंदू समाज के लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया। इसके बाद लोगों की प्रशासन से वार्ता भी हुई। मगर मांगों पर कोई सहमति नहीं बन पाई। इस बीच सोमवार सुबह बारावफात का जुलूस निकला, तो व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर पथराव की घटना का विरोध जताया। हालांकि बारावफात का जुलूस विवादित स्थान से नहीं निकाला गया।
यह भी पढ़ें :Child Thief Kota: सावधान, कोटा में घूम रही बच्चा चोर गैंग ! लोग बोले- बच्चे को ले जाते पकड़ा, पुलिस का इनकार
यह भी पढ़ें :3500 करोड़ के घोटाले की जांच होगी या दब जाएगी? किरोड़ी मीणा की FIR की मांग पर मचा हड़कंप!