राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ..." साइबर ठगों का ऑफर देख इस दबंद IPS अधिकारी के उड़े होश

Bharatpur News: भरतपुर। राजस्थान में साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे है। प्रदेश के डीग जिले के मेवात क्षेत्र के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों...
02:19 PM Aug 06, 2024 IST | Asib Khan

Bharatpur News: भरतपुर। राजस्थान में साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे है। प्रदेश के डीग जिले के मेवात क्षेत्र के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि वह कैसे लोगों को झांसे में लेते हैं और ठगी करते हैं। दरअसल, साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट जॉब के नाम से विज्ञापन जारी किया जाता था और महिला को प्रेग्नेंट करने पर 25 लाख रुपए का ऑफर दिया जा रहा था। साइबर ठग इसमें फंसने वाले लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस के साथ सिक्योरिटी के नाम पर पैसे जमा करते थे। पुलिस ने पकड़े गए साइबर ठगों के मोबाइल की जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने साइबर ठगों के कब्जे से एटीएम, फर्जी सिम और मोबाइल बरामद किए हैं।

एंटी वायरस अभियान के तहत की कार्रवाई

मामले में गोपालगढ़ थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा- मेवात क्षेत्र में साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। साइबर ठगों को पकड़ने के लिए आईजी के निर्देश पर एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत साइबर ठगों को पकड़ा जा रहा है। इसी अभियान के तहत गोपालगढ़ थाना पुलिस ने जांगली गांव के पास जंगल से तीन युवकों को पकड़ा है। ये युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग रहे थे, तभी इनकों पकड़ा।

सोशल मीडिया पर जारी करते थे विज्ञापन

पुलिस ने तीनों साइबर ठगों के पास से तीन मोबाइल, तीन फर्जी सिम, तीन एटीएम कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की और मोबाइल की जांच में पाया कि ऑल इंडिया प्रेंग्नेंट जॉब के नाम पर सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी करते थे। महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर लोगों को 25 लाख का ऑफर देते थे। जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता तो उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से 1000 रुपए लेते थे। फिर सिक्योरिटी फीस के नाम पर 5000 से 25 हजार रुपए तक मांगते थे। इस तरह साइबर ठगों द्वारा लोगों को फंसाकर ठगी की जाती थी।

पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान डीग जिले के गांव जांगली निवासी राजू, गांव कन्होर निवासी राहिल और गांव बक्सुका निवासा खालिद के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही। पुलिस द्वारा किन-किन लोगों और कितने रुपए की ठगी की है उसकी पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि अभी और मामले का भी खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़े- Bharatpur News: पुलिस और साइबर ठगों में हुई मुठभेड़, दो पकड़े, एक के पैर में लगी गोली

Bharatpur Crime News: कृपाल हत्याकांड में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित

Tags :
Bharatpur newsCrime' NewsDeegMewat PoliceMewat ThugsRajasthanRajasthan NewsRajasthan Policeडीग समाचारडीग साइब्रर क्राइमभरतपुर समाचारमेवात
Next Article