Rajkot Game Zone Incident राजकोट हादसे में बड़ी कार्रवाई, राज्य मानवाधिकार आयोग ने जिम्मेदार अफसरों को जारी किया नोटिस
Rajkot Game Zone Incident राजकोट। गुजरात के राजकोट टीआरपी गेम जोन अग्निकांड की जांच को लेकर इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आई है। राज्य मानवाधिकार आयोग की ओर से 'साहबों' को नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि राज्य मानवाधिकार आयोग ने पुलिस आयुक्त मुनि को निर्देश दिया है कि कमिश्नर को भी नोटिस जारी करें।
राज्य के अलग-अलग शहरों के अधिकारियों पर मांगी गई थी रिपोर्ट
राजकोट गेम जोन अग्निकांड मामले में अब अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक राज्य मानवाधिकार आयोग ने सूबे के अलग-अलग शहरों के अधिकारियों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। बिना अनुमति के अवैध रूप से चल रहे गेमजोन की भी जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही जिस गेमजोन के पास फायर की एनओसी नहीं है, उसका ब्योरा मांगकर जांच के आदेश दिए गए हैं। राज्य मानवाधिकार मंच ने अब राज्य के विभिन्न कार्यालयों को भी नोटिस जारी किया है।
राज्य सरकार ने दे दिए हैं घटना की जांच के आदेश
गौरतलब है कि राजकोट हादसे के बाद कई शहरों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बता दें कि सोमवार को गुजरात हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और सिस्टम को लेकर कहा था कि हमें उन पर भरोसा नहीं है। गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के प्रति अपना कड़ा रुख दिखाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार से कई जानकारियां उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है। आपको बता दें कि इस अग्निकांड में कई लोगों की मौत हो गई थी । और कई लोग अबी भी इलाज करा रहे हैं।
.