• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: महाशिवरात्रि पर शिवमय राजस्थान...जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर में भक्तों की 2 किमी लंबी लाइन

महाशिवरात्रि आज है, सुबह से ही राजस्थान के शिव मंदिरों में भक्त उमड़ रहे हैं, प्रमुख मंदिरों में कैसा है उल्लास? जानें
featured-img

Mahashivratri 2025: आज महाशिवरात्रि है, राजस्थान के शिव मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। चारों तरफ हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। (Mahashivratri 2025) लोग तड़के से ही भगवान शिव के जलाभिषेक और पूजा अर्चना कर रहे हैं। जयपुर में ताडकेश्वर महादेव मंदिर में तो भक्तों की दो किमी लंबी लाइन लगी हुई है। राजस्थान के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

जयपुर: ताडकेश्वर मंदिर में 2 किमी की लाइन

राजस्थान में महाशिवरात्रि पर भक्ति और शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सबसे पहले बात जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर की। जहां भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्त 2 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर इंतजार कर रहे हैं। हर हर महादेव के जयकारों के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है। जयपुर के सोडाला के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में प्रयागराज कुम्भ से लाए जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। वहीं श्रीगोविंद देव जी मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना कर पूजा की जा रही है।

उदयपुर: एकलिंगजी के दर्शनों को उमड़े भक्त

उदयपुर में भी मेवाड़ के आराध्य श्री एकलिंग जी के दर्शन के लिए रात से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरु हो गया। यहां भी भक्तों की लंबी लाइन लगी नजर आई। तड़के चार बजे पट खुलने के बाद भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। उदयपुर, राजसमंद सहित कई जिलों के भक्त यहां पहुंचे हैं, जिसकी वजह से यहां भक्तों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है।

अलवर: तालवृक्ष धाम में भी भक्तों की कतार

अलवर जिले के तालवृक्ष धाम में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां भूतेश्वर महादेव मंदिर में 7 फीट ऊंचा शिवलिंग स्थापित है, यह मंदिर महाभारतकालीन बताया जाता है। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि यहां पूजा अर्चना करने से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, महाशिवरात्रि के मौके पर यहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्त कतार में लगकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

कोटा: गरडिया महादेव मंदिर में उमड़े भक्त

कोटा से करीब 30 किलोमीटर दूर उदयपुर हाई-वे स्थित गरडिया महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। गरडिया महादेव का प्राचीन मंदिर जमीन से करीब 70 फीट नीचे हैं, मान्यता है कि यह शिव मंदिर अत्यंत प्राचीन है। इसकी वजह से यहां महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, इस बार भी सुबह से ही यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। मुकंदरा टाइगर रिजर्व एरिया में होने की वजह से इस मंदिर तक जाने के लिए एंट्री टिकट लेना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: बीकानेर का शिव मंदिर जहां मुगलों और अफगानों का इतिहास आज भी जीवंत है....जानें अनसुनी बातें!

यह भी पढ़ें: दुनिया का अनोखा मंदिर! जहां शिवलिंग तीन बार रंग बदलता है और भगवान शिव के अंगूठे की पूजा होती है

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो