राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान से महाकुम्भ के लिए अब 18 फरवरी को जाएगी ट्रेन...जानें पूरा शेड्यूल ?

राजस्थान के उदयपुर से महाकुम्भ जाने वाली ट्रेन को रि शेड्यूल किया गया है, अब यह ट्रेन 18 फरवरी को रवाना होगी।
01:41 PM Jan 06, 2025 IST | Rajasthan First

Mahakumbh Train Rajasthan: प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारी चल रही हैं, रेलवे ने भी महाकुम्भ में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। (Mahakumbh Train Rajasthan) इस बीच राजस्थान के उदयपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को री शेड्यूल किया गया है, अब यह ट्रेन 18 फरवरी को उदयपुर से रवाना होगी और 23 को वापस लौटेगी।

उदयपुर से कुम्भ के लिए 18 फरवरी को ट्रेन

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुम्भ शुरु होने जा रहा है, इस महाकुम्भ में देशभर के साधु-संतों के साथ करोड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। इनमें राजस्थान के भी श्रद्धालु होंगे, जो उदयपुर से स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने स्पेशल ट्रेन को री-शेड्यूल किया है। पहले यह ट्रेन उदयपुर से 24 जनवरी को रवाना होनी थी। मगर अब यह ट्रेन उदयपुर से 18 फरवरी को रवाना होगी और 23 को वापस लौटेगी। जो यात्री बुकिंग करा चुके हैं, वह 18 फरवरी को यात्रा कर सकते हैं।

कुम्भ जाने वाली ट्रेन की टाइमिंग?

राजस्थान के उदयपुर से महाकुम्भ जाने वाली ट्रेन अब 18 फरवरी को संचालित होगी। रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन 18 फरवरी को सुबह 8 बजे उदयपुर से रवाना होगी। जो जयपुर, अलवर, मथुरा, आगरा होते हुए 19 फरवरी की सुबह 11. 30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके बाद यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जाएंगे। इस ट्रेन को री- शेड्यूल किया गया है, जिन यात्रियों ने पुराने शेड्यूल से बुकिंग की है और 18 फरवरी को सफर नहीं कर सकते, वह टिकट राशि रिफंड के लिए IRCTC की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

23 फरवरी को वापस आएगी ट्रेन

उदयपुर से 18 फरवरी को प्रयागराज जाने वाली ट्रेन की राजस्थान में वापसी 23 फरवरी को होगी। इससे पहले 20 फरवरी को इस ट्रेन से प्रयागराज पहुंचने वाले यात्रियों को कुंभ क्षेत्र में लगे टैंट में ठहराया जाएगा। 21 फरवरी को काशी विश्वनाथ, संकट मोचन हनुमान और तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। 22 फरवरी को ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी। यहां श्रीरामजन्मभूमि के साथ हनुमानगढ़ी के दर्शन कराए जाएंगे, 23 फरवरी को ट्रेन वापस लौटेगी।

यह भी पढ़ें: "आजादी के बाद से आदिवासियों के साथ हुआ छलावा..." राजकुमार रोत बोले- आरक्षण अब आदिवासी MLA-MP तय करेंगे

यह भी पढ़ें: HMPV वायरस की भारत में दस्तक! बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची संक्रमित

Tags :
Mahakumbh 2025Mahakumbh 2025 Snan DatesMahakumbh Train From UdaipurMahakumbh Train RajasthanPrayagrajRajasthan NewsUdaipur to prayagraj trainउदयपुर न्यूजउदयपुर से महाकुम्भ के लिए ट्रेनमहाकुम्भ 2025महाकुम्भ प्रयागराजराजस्थान न्यूज़राजस्थान से प्रयागराज के लिए ट्रेन
Next Article