• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कुम्भ के लिए विमान...12 जनवरी से जयपुर से प्रयागराज के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, 1.50 घंटे का सफर

महाकुम्भ के लिए जयपुर से प्रयागराज के बीच सीधी फ्लाइट का संचालन होगा। यह फ्लाइट सुविधा 10 जनवरी से मिलेगी।
featured-img

Mahakumbh Flight Jaipur: अगर आप भी कुम्भ मेले में जाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब जयपुर से फ्लाइट से सीधे प्रयागराज पहुंच सकेंगे। (Mahakumbh Flight Jaipur) इसके लिए 12 जनवरी से जयपुर से प्रयागराज के लिए डेली फ्लाइट शुरू होने वाली है, जो 10 फरवरी तक चलेगी। जयपुर से इस फ्लाइट के जरिए एक घंटे 50 मिनट में प्रयागराज पहुंच सकेंगे।

जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट

महाकुम्भ 2025 में जाने वाले यात्रियों के लिए अब राजस्थान के जयपुर से सीधी फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। इस विमान सेवा की शुरुआत 12 जनवरी से होगी और 10 फरवरी तक इस विमान सेवा का संचालन किया जाएगा। यह  डेली फ्लाइट है, जो जयपुर से प्रयागराज के बीच चलेगी। इससे जयपुर और आसपास के शहरों से कुम्भ में जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। विमान सेवा के जरिए श्रद्धालु महज दो घंटे में प्रयागराज पहुंच सकेंगे।

10 जनवरी से शुरुआत, क्या है टाइमिंग

महाकुम्भ के लिए जयपुर से प्रयागराज के लिए शुरू की गई यह विमान सेवा रोजाना मिलेगी। जयपुर से यह फ्लाइट रोजाना सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। 1 घंटे 50 मिनट में सफर पूरा कर सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से यह फ्लाइट सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 11 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंच जाएगी।

कुम्भ जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

अभी तक जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट सुविधा नहीं थी। मगर अब एलाइंस एयरलाइंस जयपुर से सीधे प्रयागराज के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू करने जा रही है, तो इधर स्पाइस जेट की ओर से प्रयागराज से जयपुर के लिए विमान सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। जिससे अब महाकुम्भ के दौरान यात्रियों को जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर आने के लिए सीधी फ्लाइट सुविधा मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें: कौन है सुशीला मीणा के ईश्वर...जिन्होंने सिखाया जहीर वाला एक्शन, स्कूल के बरामदे में शुरू करवाई थी प्रैक्टिस

यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: चेतना को बोरवेल से निकालने की मुहिम,टीम को जल्द सफलता मिलने की सम्भावना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो