• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

महाकुंभ में राजस्थानी कलाकारों ने किया कुछ ऐसा... वायरल वीडियो में वह राज है, क्या आपने देखा?

राजस्थान के टोंक जिले से भी कुछ कलाकार महाकुंभ में शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपनी भक्ति और संगीत से वहां का माहौल और भी भव्य बना दिया है।
featured-img

Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है, और आस्था के इस महासमूह में हर कोई अपनी भक्ति में डूबा हुआ है। वहीं, राजस्थान के टोंक जिले से भी कुछ कलाकार महाकुंभ में शामिल हुए हैं, जिन्होंने अपनी भक्ति और संगीत से वहां का माहौल और भी भव्य बना दिया है। (Maha kumbh 2025)ये कलाकार अपनी कला के माध्यम से आस्था की डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं के बीच भक्ति संगीत और नृत्य का रंग भरते हुए नजर आए। राजस्थान से महाकुंभ के इस अद्भुत आयोजन में पहुंचे कलाकारों की प्रस्तुति ने आस्था और कला के संगम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।

बुजुर्ग कलाकारों का मनमोहक अंदाज

टोंक के कलाकारों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्गों का एक ग्रुप भक्ति में डूबा हुआ दिख रहा है। वे खुशी के साथ नाचते, गाते और बांसुरी बजाते हुए महाकुंभ में शामिल होने का आनंद ले रहे हैं। उनके चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दे रही है।

राजस्थानी गीतों ने सबको दीवाना बना दिया

इन राजस्थानी कलाकारों का अंदाज सबको बहुत भा रहा है। उनका नाच-गाना और बांसुरी की धुनें लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इन कलाकारों के वीडियो ने धमाल मचाया है और हर कोई इनकी एक झलक पाने के लिए जुटा है।

पारंपरिक राजस्थानी परिधान में बुजुर्गों की आकर्षक छवि

इन बुजुर्ग कलाकारों का अंदाज और उनका पारंपरिक राजस्थानी परिधान सभी को आकर्षित कर रहा है। सिर पर सफेद पगड़ी, धोती-कुर्ता और माथे पर चंद-इन सभी के पहनावे ने इनकी छवि को और भी भव्य बना दिया है। इनका यह राजस्थानी अंदाज सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नरेश मीणा को जेल में लंबा रखने की हो रही साजिश? थप्पड़कांड में नहीं मिली जमानत…वकील ने उठाए गंभीर सवाल 

यह भी पढ़ें:बेनीवाल की भविष्यवाणी! बीजेपी कभी नहीं बनाएगी किरोड़ी लाल को मुख्यमंत्री, गवर्नर जरूर बना सकती है..

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो