• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में राजस्थानी भक्तों के लिए फ्री आवास-भोजन सुविधा...कैसे पहुंचें राजस्थान मंडप?

प्रयागराज महाकुम्भ में राजस्थान के भक्तों को निशुल्क आवास- भोजन सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां राजस्थान मंडप बनाया गया है।
featured-img

Maha Kumbh 2025: अगर आप राजस्थान से प्रयागराज महाकुम्भ जाना चाहते हैं, तो आपके लिए राजस्थान सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। (Maha Kumbh 2025) महाकुम्भ में सरकार की ओर से राजस्थान मंडप तैयार करवाया गया है, जहां आपको आवास और भोजन के साथ मेडिकल फेसिलिटी भी मिलेगी। यह सारी सुविधाएं राजस्थान सरकार की ओर से आपको निशुल्क मुहैया कराई जाएंगी।

प्रयागराज महाकुम्भ में राजस्थान मंडप

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजस्थान से महाकुम्भ में शामिल होने प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किए हैं। सरकार की ओर से प्रयागराज में राजस्थान मंडप तैयार करवाया गया है। जहां राजस्थान से जाने वाले यात्रियों को आवास और भोजन की सुविधा के साथ मेडिकल फेसिलिटी भी मिल सकेगी। इन सुविधाओं के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

राजस्थानी श्रद्धालुओं को निशुल्क सुविधा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि भारतीय संस्कृति में कुंभ का विशेष महत्व है। महाकुम्भ 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर शाही स्नान भी होगा। महाकुम्भ में राजस्थान के श्रद्धालु भी भाग ले रहे हैं। जिनके लिए सरकार की ओर से राजस्थान मंडप तैयार कर वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिससे राजस्थान के श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के महाकुम्भ में शामिल हो सकें।

कैसे पहुंचे राजस्थान मंडप, क्या सुविधा?

राजस्थान के श्रद्धालु महाकुम्भ में राजस्थान मंडप में सुविधाओं का निशुल्क लाभ ले सकते हैं। राजस्थान मंडप महाकुम्भ स्थल प्रयागराज के कैलाशपुरी मार्ग पर सेक्टर 7 के प्लाट नंबर 97 पर बनाया गया है। भक्त प्रयागराज में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 0294 2426130 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। राजस्थान मंडप में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए डबल बेड, अटैच लैट-बाथ वाले 49 टेंट हाउस बनाए गए हैं। 30 बेड की डोरमेट्री भी बनाई है। भक्तों को यहां आवास के साथ निशुल्क भोजन की सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Mahila Naga Sadhu: नागिन साध्वियों का होता है महाकुंभ में अहम स्थान, जानें इनके बारे में खास बातें

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में जारी रहेगा मावठ का दौर...! आज 4 जिलों में शीतलहर, 24 में घने कोहरे का अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो