राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Madan Dilawar Press Conference: मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल गांधी को सुना दीं खरी-खोटी, कहा- देश विरोधी पार्टी छोड़ें कांग्रेसी

Madan Dilawar Press Conference: जोधपुर। प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ-साथ अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा है। मदन दिलावर ने राहुल गांधी के हिंदू हिंसक...
02:36 PM Jul 14, 2024 IST | Punit Mathur

Madan Dilawar Press Conference: जोधपुर। प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ-साथ अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा है। मदन दिलावर ने राहुल गांधी के हिंदू हिंसक है वाले बयान पर कहा कि अगर इसे समझा जाए तो हिंदू हत्यारा है।

यह केवल हिंदू का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। मदन दिलावर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में हिंदू लोगों को अपील करते हुए कहा कि यदि थोड़ी भी उन लोगों में इंसानियत बाकी है तो उन्हें इस बयान को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी का त्याग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश-विरोधी पार्टी को छोड़ना हितकर है। (Madan Dilawar Press Conference)

कांग्रेस संविधान की हत्या की जिम्मेदार

25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की हत्या की जिम्मेदार है। इमरजेंसी लगाकर उन्होंने संविधान की हत्या की है। देश के वे लोग जिन्होंने संविधान की रक्षा के लिए आगे आए कांग्रेस ने उनको जेल में डाला और उन्हें यातनाएं दीं। अब यह समय है कि हकीकत जनता को बताई जाए। लोकतंत्र में बाधा डालने वाले लोगों को बेनकाब किया जाए इसलिए अब 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा। (Madan Dilawar Press Conference)

फोन टेपिंग मामले पर मंत्री दिलावर

मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जुबानी हमला बोला। जोधपुर में अशोक गहलोत के झूठ को उजागर करते हुए दिलावर ने कहा कि गहलोत ने कभी भी फोन टैपिंग की बात नहीं स्वीकारी जबकि उनके बेहद करीबी लोकेश शर्मा ने उप मुख्यमंत्री सचिन के फोन टैपिंग की बात जाहिर की है। (Madan Dilawar Press Conference)

दिलावर ने गहलोत पर उनसे बड़ा झूठा आदमी नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने उनके झूठ को बेनकाब कर कर फोन टैपिंग की बात स्वीकारी है। मदन दिलावर ने कहा कि गहलोत ने ईमानदारी का चोला पहनकर कितना भ्रष्टाचार किया होगा इसकी कल्पना अब की जा सकती है। मदन दिलावर कहा कि अशोक गहलोत का सहयोगी ही उनकी पोल खोल रहा है।

ये भी पढ़ें: Banswara : 50 लाख के क्लेम के लिए मौत पर भी फर्जीवाड़ा, डॉक्टर, रिटायर्ड ASI के बाद 2 वकील गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Bundi : दिल्ली के इस शराब कारोबारी से सावधान ! मुनाफे के फेर में करा बैठेंगे लाखों का नुकसान, 4 राज्यों में करोड़ों की ठगी को दे चुका अंजाम

Tags :
education ministereducation minister Madan Dilawarjodhpur newsjodhpur News HindiMadan Dilawar NewsMadan Dilawar Press ConferencePress Conferencerahul gandhiRajasthan NewsRajasthan News in Hindi
Next Article