LokSabha Elections 2024: भजनलाल सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बड़ा दावा, कहा- भाजपा 400 पार का लक्ष्य करेगी पूरा
LokSabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को पांचवें चरण के लिए 49 सीटों पर मतदान हुआ। अब सिर्फ दो चरण के लिए मतदान बाकी है। ऐसे में भाजपा (Lokshabha Elections 2024) नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। बीजेपी के नेता इस बार 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरे थे। अब राजस्थान की भजनलाल सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बड़ा बयान सामने आया है। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री दौसा के सिकराय में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद भाजपा अपना लक्ष्य प्राप्त करने जा रही है।
भाजपा 400 पार का लक्ष्य करेगी पूरा: जवाहर सिंह बेढम
राजस्थान की भजनलाल सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बीजेपी की जीत का बड़ा डाव किया है। दौसा के सिकराय में मीडिया से बातचीत में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि ''लोकसभा चुनाव में पांच चरण हो चुके हैं और भाजपा 400 पार करने जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है इसी कारण लोकसभा चुनाव में हर वर्ग में भाजपा का साथ दिया है।''
पहले अपराधी बैखोफ होकर घूमते थे, लेकिन अब...
बता दें इसके साथ ही गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी बड़ा बयान दिया। मीडिया से बातचीत में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि ''अब दूसरे राज्यों से अपराधियों को पकड़कर लाया जा रहा है और उन्हें जेल में डाला जा रहा है। जबकि पिछली सरकार के दौरान एंबुलेंस में बलात्कार हो जाते थे पेपर लीक की घटनाएं हो जाती थी और अपराधी बैखोफ होकर घूमते थे। लेकिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की पुलिस बेहतरीन काम कर रही है और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है।
4 जून को आएगा परिणाम:
इस बार सात चरणों का चुनाव 1 जून को समाप्त हो रहा है और 4 जून को परिणाम आएंगे। फिलहाल पांच चरण के लिए मतदान हो चुका है। बता दें प्रदेश में चार जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जोरों से की जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यों का विभाजन कर उत्तरदायी अधिकारी व उत्तरदायी सहयोगी नियुक्त कर रहे हैं।
.