राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Loksabha Election Rajasthan : कांग्रेस झूठ का जनरेटर, काठ की हांडी कितने दिन चलेगी- पीपी चौधरी

Loksabha Election Rajasthan : जयपुर। पाली से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए पीपी चौधरी ने कांग्रेस को झूठ का जनरेटर बताया है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस आमजन को गुमराह कर झूठ बोलकर अपना काम चलाती है। मगर काठ...
06:43 PM Jun 05, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Loksabha Election Rajasthan : जयपुर। पाली से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए पीपी चौधरी ने कांग्रेस को झूठ का जनरेटर बताया है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस आमजन को गुमराह कर झूठ बोलकर अपना काम चलाती है। मगर काठ की हांडी कितने दिन चलेगी ? लोगों को एक दिन पता लग ही जाएगा।

'पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए विकास से मिली जीत'

पाली से तीसरी बार सांसद का चुनाव जीतने के बाद सांसद पीपी चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं सभी मतदाता और कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया। पीपी चौधरी ने तीसरी बार मौका देने पर पीएम मोदी का भी शुक्रिया अदा किया। सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में हुए विकास कार्यों के चलते ही उन्हें जीत मिली है।

'किसे- कहां काम लेना, यह पीएम तय करेंगे'

राजस्थान के पाली से लगातार तीसरी बार सांसद बने पीपी चौधरी से जब उनकी भूमिका को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसको- कहां काम में लेना है ? यह प्रधानमंत्री मोदी तय करते हैं। हमें जो काम दिया जाएगा, उसे भली भांति करेंगे। यही भारतीय जनता पार्टी के संस्कार हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election Rajasthan : दल-बदल कितना सफल ? राजस्थान में 5 बड़े नेताओं ने किया दल-बदल, तीन हारे, दो सफल

पीएम मोदी ने विश्व में बढ़ाया भारत का मान

पाली से सांसद बने पीपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। यह अनुकरणीय है। मोदी वैश्विक नेता बनकर उभरे हैं, उनकी फैन फॉलोइंग अमेरिका के राष्ट्रपति से भी ज्यादा है। देश में पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना बडी बात है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election Result भाजपा को अपने ‘हार्टलैंड’ से मिला ‘49 सीटों’ पर धोखा, आगामी 5 साल रहेंगे मजबूर

यह भी पढ़ें : रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर वचन न जाई...' बाबा के साथ हुआ खेला! क्या देंगे मंत्री पद की कुर्बानी?

Tags :
Latest NewsLOKSABHA ELECTION 2024Loksabha Election RajasthanNews UpdateRajasthan News
Next Article