• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota : कोटा एयरपोर्ट के लिए MOU होने पर बोले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला- संकल्प अब सिद्ध होगा

Om Birla on Kota Airport : कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण में आ रहीं सभी बाधाएं खत्म हो गई हैं। बजट घोषणा के बाद अब ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर एयरपोर्ट...
featured-img

Om Birla on Kota Airport : कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण में आ रहीं सभी बाधाएं खत्म हो गई हैं। बजट घोषणा के बाद अब ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), राज्य सरकार और कोटा विकास प्राधिकरण के बीच MOU हो चुका है, अब जल्द ही निर्माण प्रकिया शुरू होगी। इस बीच लोकसभा स्पीकर का बयान भी आया है।

कोटा एयरपोर्ट के लिए MOU बड़ी उपलब्धि- बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच हुआ MOU कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। केंद्र और प्रदेश की सरकार मिलकर कोटा एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर रही हैं। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में कोटा एयरपोर्ट का संकल्प सिद्ध होगा और क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को नया बल मिलेगा।

ओम बिरला का ड्रीम प्रोजेक्ट है कोटा एयरपोर्ट

कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट सांसद ओम बिरला का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वो काफी समय से इसके लिए प्रयासरत हैं। मगर बीच में कांग्रेस शासन की वजह से प्रोजेक्ट का काम रफ्तार नहीं पकड़ पाया। अब राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद स्पीकर ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से तेजी से प्रकिया आगे बढ़ी है।

भाजपा सरकार बनते ही प्रोजेक्ट को रफ्तार

राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के महज 7 दिनों में ही पहले वन भूमि के डायवर्जन की 39 करोड़ रूपए की बकाया राशि जमा करवाई। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए चिन्हित भूमि से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के लिए पावर ग्रिड और UIT के बीच 13 मार्च को MOU हुआ।(Om Birla on Kota Airport)

सितंबर तक बन जाएगी DPR, फिर निर्माण

3 जुलाई को ही स्पीकर बिरला ने नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू और एएआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें अधिकारियों को DPR के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से पर्यावरण स्वीकृति सहित अन्य विभागों से NOC की प्रक्रिया भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद DPR बनाने का काम शुरू हो गया है, सितंबर तक DPR बनने की संभावना है, इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics News: भजनलाल सरकार ने पुलिस सेवा में OBC वर्ग को मिलने वाली 5 साल की छूट को किया निरस्त, कांग्रेस ने सा

यह भी पढ़ें : Kota : कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम अब पकड़ेगा रफ्तार, CM भजनलाल की मौजूदगी में साइन हुआ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो