राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Nagaur Lok Sabha Seat Counting: नागौर से आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल चुनाव जीते

Nagaur Lok Sabha Seat Counting: नागौर। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी की ज्योति मिर्धा को 42225 वोटो से हरा दिया है। हनुमान बेनिवाल को कुल 596955 वोट मिले है। जबकि...
08:02 AM Jun 04, 2024 IST | Prashant Dixit

Nagaur Lok Sabha Seat Counting: नागौर। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी की ज्योति मिर्धा को 42225 वोटो से हरा दिया है। हनुमान बेनिवाल को कुल 596955 वोट मिले है। जबकि ज्योति मिर्धा को 554730 वोट मिले। इसी तरह अभिनव राजस्थान पार्टी (Nagaur Lok Sabha Seat Counting) के अशोक चौधरी 26296 वोट लेकर के तीसरे स्थान पर रहे है। जबकि नोटा के नाम पर 8771 वोट पड़े है।

मिर्धा परिवार का दबदबा खत्म

मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी। यह सीट कांग्रेस (Nagaur Lok Sabha Seat Counting) ने आरएलपी को गठबंधन के तहत छोड़ी थी। इस सीट से आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल चुनावी मैदान में थे। उनके सामने भाजपा से ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ रहीं थीं। इस नागौर की सीट पर पहले मिर्धा परिवार का दबदबा रहाता था। इस सीट से 2019 मेें हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की उम्मीदवार रही ज्योति मिर्धा को ही हराया था। इस बार दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला है। लेकििन ज्योति मिर्धा को हार का सामना करना पड़ा है।

जाट वोटर्स की निर्णायक भूमिका

नागौर सीट पर मिर्धा परिवार का वर्चस्व रहा है। इसको बलदेवराम मिर्धा, रामनिवास मिर्धा, नाथूराम मिर्धा ने वर्चस्व को कायम रखा है। इसके बाद मिर्धा परिवार का वर्चस्व कम होने लगा। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ीं ज्योति मिर्धा हनुमान बेनीवाल से हार गईं थीं। अब फिर हनुमान बेनीवाल से उनका मुकाबला है। हालांकि इस बार ज्योति मिर्धा को बीजेपी के सहारे जीत की आशा में है। हनुमान बेनीवाल को कांग्रेस समर्थित वोट से फिर जीत की उम्मीद है।

यहां पहले कौन जीता चुनाव

इस क्षेत्र में जाट वोटर्स निर्णायक हैं, ऐसे में ज्योति और हनुमान में से समाज के ज्यादा वोट जो हासिल करेगा, उसी के सिर जीत का सेहरा सजने की संभावना है। लोकसभा चुनाव 2019 में बतौर एनडीए प्रत्याशी आरएलपी के हनुमान बेनीवाल जीते थे। वहीं 2014 के चुनाव में भाजपा के सीआर चौधरी सांसद बने थे। जबकि 2009 में कांग्रेस की ज्योति मिर्धा सांसद बनीं। तो 2004 में भाजपा के भंवर सिंह विजयी हुए। तो 1998-99 में कांग्रेस के राम रघुनाथ चौधरी सांसद रहे है।

यह भी पढ़े: कोटा में ओम बिरला और पहलाद गुंजल में जोरदार टक्कर...

यह भी पढ़े: चूरू निर्वाचन क्षेत्र पर जनता की निगाहें, सुबह 8 बजे से...

Tags :
BJPCongressHanuman beniwalINDIA AllianceJyoti MirdhaNagaurNagaur constituencyNagaur Lok Sabha Seat CountingNagaur Seat CountingNagaur Votes CountingRLPआरएलपीकांग्रेसज्योति मिर्धानागौरनागौर निर्वाचन क्षेत्रनागौर में वोटों की गिनतीनागौर लोकसभा सीट पर गिनतीनागौर सीट पर गिनतीबीजेपीभारत गठबंधनहनुमान बेनीवाल
Next Article