• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota Lok Sabha Seat Counting: कोटा-बूंदी सीट पर बीजेपी के ओम बिरला दर्ज की जीत

Kota Lok Sabha Seat Counting: कोटा। राजस्थान की कोटा-बूंदी सीट पर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी में सीधी टक्कर देखने को मिली है। इस सीट पर बीजेपी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को टिकट दिया था। वह कोटा-बूंदी सीट से तीसरी बार...
featured-img

Kota Lok Sabha Seat Counting: कोटा। राजस्थान की कोटा-बूंदी सीट पर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी में सीधी टक्कर देखने को मिली है। इस सीट पर बीजेपी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को टिकट दिया था। वह कोटा-बूंदी सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे। इस सीट पर ओम बिरला विजयी को विजय मिली है। इस चुनाव को ओम बिरला ने 750496 वोट पाकर 41974 वोटों से जीत दर्ज की है।

कोटा-बूंदी सीट के मिली जीत

वहीं कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को 708522 वोट मिले है। जबकि तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के धनराज यादव रहे है।  जिन्हें 7575 वोट मिले है। इस दौरान 10261 वोट पर पड़े है। कोटा-बूंदी सीट के मतगणना स्थल पर कमरे में 360 डिग्री सीसीटीवी (Kota Lok Sabha Seat Counting) कैमरे और वीवीपेट टेबल पर अलग से कैमरा रहेगा। जेडीबी कॉलेज में 4 जून को मतगणना के दौरान हर विधानसभा के कमरे में 14 टेबल पर ईवीएम होगी। वहीं 8 कमरों में मतगणना हो रही है। जबकि वेलेट पेपर (Kota Lok Sabha Seat Counting) की गणना के लिए अलग से कमरा बनाया गया था।

कोटा से कांग्रेस एक बार ही जीती

कोटा लोकसभा सीट पर 1999 से लेकर अब तक केवल एक बार 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली थी। इसके अलावा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत प्राप्त की है। इस सीट पर भाजपा का प्रभाव काफी मजबूत है। ओम बिरला इस सीट से 2014 से सांसद हैं। जबकि 1999 और 2004 के चुनाव में भाजपा के रघुवीर सिंह कोशल ने यहां से जीत दर्ज की थी। इस सीट से 2009 में कांग्रेस से इज्यराज सिंह सांसद चुने गए थे। अभी आंकड़ों के मुताबिक अंतिम 5 बार के चुनाव में 4 बार भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। इस बार भी कोटा लोकसभा सीट से ओम बिरला का पलड़ा भारी है।

यह भी पढ़े: चूरू निर्वाचन क्षेत्र पर जनता की निगाहें, सुबह 8 बजे से होगी मतगणना...

यह भी पढ़े: सुबह 8 बजे से मतगणना, राजस्थान के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो