Dausa Loksabha Election Counting Update: दौसा सीट पर कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा 237340 वोटों से चुनाव जीते
Dausa Loksabha Election Counting Update: दौसा। दौसा लोकसभा सीट से मुरारी लाल मीणा ने विजय हांसिल की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कन्हैया लाल मीणा को 237340 वोटों से चुनाव हरा दिया है। इस चुनाव में मुरारी लाल को कुल 646266 वोट मिला है। जबकि बीजेपी के कन्हैया लाल मीणा (Dausa Loksabha Election Counting Update) को 408926 वोट मिले है। जबकि तीसरे नंबर पर बसपा के सोनू धनका रहे है। जिन्हें 6797 वोट मिले है। वहीं नोटा को 5846 वोट मिले है।
दौसा लोकसभा सीट का हाल
राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना (Dausa Loksabha Election Counting Update) शुरू हो गई थी। यह सीट भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। क्योंकि भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का क्षेत्र है। इस सीट पर कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा को टिकट दिया था। तो वहीं कांग्रेस ने कन्हैयालाल मीणा पर दांव खेला था। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही थी।
किरोड़ीलाल की साख का सवाल
लोकसभा चुनाव में जो सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो दौसा है। जहां जीत हार डॉ किरोड़ीलाल मीणा की साख का सवाल बन गया है। चुरू के बाद दौसा ही वो सीट है। जहां जातिगत समीकरण हावी रहे है। उनकी झलक नतीजों में भी देखने को मिलेगी।दौसा से 2019 में कांग्रेस से मुरारीलाल मीणा की पत्नी सविता मीणा ने चुनाव लड़ा था। इस बार पार्टी ने खुद मुरारीलाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा भी बस्सी की राजनीति तक ही सीमित रहे हैं। वो पहली बार लोकसभा के रण में उतरे हैं।
इस सीट से अब तक जीत
दौसा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा (Dausa Loksabha Election Counting Update) की आठ सीटें हैं। इसके अंतर्गत बांदिकुई, महुआ, सिकराय, दौसा, लालसोट, बस्सी और चाकसू और थानागाजी विधानसभा सीट आती है। देश की आजादी के बाद से 2014 तक दौसा में हुए कुल 16 लोकसभा चुनावों और 1 उपचुनाव में कांग्रेस ने 11 बार जीत हासिल की है। जबकि भाजपा ने 2 बार, स्वतंत्र पार्टी ने 2 बार, भारतीय लोकदल ने 1 बार, और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़े: बाड़मेर में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय मेें टक्कर, मतगणना सुबह...
यह भी पढ़े: सुबह 8 बजे से मतगणना, राजस्थान के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें...