राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Churu Lok Sabha Seat Counting: चूरू सीट पर कांग्रेस के राहुल कस्वां 72 हजार वोटों से चुनाव जीते

Churu Lok Sabha Seat Counting: चूरू। राजस्थान की चुरू सीट से कांग्रेस के राहुल कस्वां ने 72737 वोटों से जीत हासिल की है। मंगलवार को हुई मतगणना में राहुल कंस्वा को कुल 728211 वोट मिले है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी...
06:49 AM Jun 04, 2024 IST | Prashant Dixit
featuredImage featuredImage

Churu Lok Sabha Seat Counting: चूरू। राजस्थान की चुरू सीट से कांग्रेस के राहुल कस्वां ने 72737 वोटों से जीत हासिल की है। मंगलवार को हुई मतगणना में राहुल कंस्वा को कुल 728211 वोट मिले है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के देवेंद्र झांझरिया को 72737 वोटों से शिकस्त दी है। बीजेपी के देवेंद्र झांझरिया को कुल 655474 वोट मिले है। वहीं तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी (Churu Lok Sabha Seat Counting) के दयाराम मेघवाल रहे है।

चूरू निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम

जिन्हें 11271 वोट मिले है। नोटा के नाम पर 6656 वोट पड़े है। लोकसभा चुनाव 2024 में चूरू निर्वाचन क्षेत्र की चर्चा रही है। इस सीट पर वोटिंग 19 अप्रैल को हुई थी। जिसका परिणाम 4 जून को आया है। इसके लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इस सीट पर भाजपा ने देवेन्द्र झाझडि़या को मैदान में उतारा था। तो कांग्रेस ने राहुल कस्वां को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। इस सीट से राहुल कस्वां मौजूदा समय में लोकसभा (Churu Lok Sabha Seat Counting) के सदस्य भी है। इन दोनों दिग्गज प्रत्याशियों के बीच मुक़ाबला टक्करी रहने की उम्मीद है।

लोकसभा सीट चूरू पर परिणाम 

लोकसभा सीट चूरू पर भाजपा और कांग्रेस (Churu Lok Sabha Seat Counting) में वोट काउंटिंग के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राहुल कस्वां रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। राहुल कस्वां 51.36% वोट के साथ बढ़त पर हैं। वहीं भाजपा का रफ्तार कमजोर पड़ गया, चूरू में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झांझडिया 45.46% वोट के साथ दूसरे नंबर (Churu Lok Sabha Seat Counting) पर लीड कर रहे हैं।

चूरू सीट पर कांग्रेस को बढ़त

चूरू लोकसभा सीट के चुनाव के परिणाम काग्रेस के पक्ष में जाता नजर आ रहे है। कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वां 50 हजार के अंतर से जीतते दिखाई दे रहे हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने राहुल कस्वां का टिकट काट दिया था। बीजेपी ने पैरा ओलंपिक देवेंद्र झाझड़िया को प्रत्याशी बना दिया। टिकट कटने से नाराज होकर राहुल कस्वां ने बीजेपी को अलविदा कह दिया था। कांग्रेस को मजबूत प्रत्याशी की तलाश थी। तो लिहाजा राहुल कस्वां से संपर्क किया। राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने कस्वां को चूरू से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा। पिछले 5 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे कस्वां अब कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

यह भी पढ़े: दौसा लोकसभा सीट भाजपा और कांग्रेस के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल...

यह भी पढ़े: सुबह 8 बजे से मतगणना, राजस्थान के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें...

Tags :
BJPchuruChuru constituencyChuru Lok Sabha Seat CountingChuru Seat CountingChuru Votes CountingCongressDevendra JhajhariaINCRahul Kaswanआएएनसीकांग्रेसचूरूचूरू निर्वाचन क्षेत्रचूरू लोकसभा सीट की गिनतीचूरू वोटों की गिनतीचूरू सीट की गिनतीदेवेन्द्र झाझरियाभाजपाराहुल कस्वां