• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Liquor Vend Attack : मुफ्त शराब नहीं दी तो सेल्समैन पर तलवार से हमला, गल्ला भी लूट ले गए बदमाश

featured-img

Liquor Vend Attack : डूंगरपुर। डूंगरपुर शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित शराब के ठेके पर बदमाशों ने हमला कर दिया।  शराब को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने सेल्समैन पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया और गल्ला लूट ले गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

मुफ्त में शराब नहीं दी तो किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार विजयगंज निवासी बाबूलाल गवारिया पुराना बस स्टैंड स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। वह ठेके पर रविवार शाम को बैठा था। इसी दौरान चार - पांच बदमाश आए और मुफ्त में शराब की डिमांड की। जिस पर बाबूलाल ने बिना रुपयों के शराब देने से साफ- साफ मना कर दिया। इसके बाद बदमाश गाली गलौच करने लगे और विवाद बढ़ता गया।

तलवार से किए ताबड़तोड़ वार

आरोपियों ने शराब देने से मना करने पर बाबूलाल पर तलवार से ताबड़तोड़ हमले किए। पहले सिर पर हमला किया। इसी बीच बाबूलाल ने हाथ आगे कर दिया तो हथेली भी कट गई। हमले में बाबूलाल गंभीर घायल हो गया। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया।

गले से ले गए दस हजार कैश

आरोपी बदमाश हमले के बाद शराब के साथ ही गल्ले में पड़े दस हजार रुपए भी निकाल फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सेल्समैन बाबूलाल को अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल बाबूलाल का इलाज जारी है। इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सेल्समैन के बयान भी दर्ज किए हैं और उसके बताए हुलिए के अनुसार बदमाशों की तलाश हो रही है। इलाके में कुछ जगह नाकाबंदी भी करवाई गई है। हालांकि अब तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : विधायक हनुमान बेनीवाल पर मुकदमा दर्ज, CID-CB करेगी मामले की जांच

ये भी पढ़ें : Crime File: कहीं अंतरराज्यीय अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे तो कहीं सड़क हादसों में हुई मौत

यह भी देखें : Tonk News: टोंक में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराना पड़ा अधेड़ को महंगा, जानलेवा हमले में गंभीर घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो