राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कोटा में 8 साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर घंटों कराया डांस, जूते से पिटाई कर करंट लगाया, 6 गिरफ्तार

Kota News: (अर्जुन अरविंद) कोटा। शहर में एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आठ साल के एक मासूम बच्चे को निर्वस्त्र कर घंटों तक डांस करवाया गया, जूते से पिटाई की गई और करंट तक...
01:36 PM Sep 14, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota News: (अर्जुन अरविंद) कोटा। शहर में एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आठ साल के एक मासूम बच्चे को निर्वस्त्र कर घंटों तक डांस करवाया गया, जूते से पिटाई की गई और करंट तक लगाया गया। आरोपी बच्चे को खुद को "चोर" कहने के लिए मजबूर करते रहे। इस अमानवीय घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी अमृता दुहन ने जांच के आदेश दिए। पुलिस ने मामले में छह युवकों को हिरासत में लिया है।

चोरी का झूठा आरोप लगाकर की गई बर्बरता

बच्चे के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार रात को गणेशोत्सव देखने गया था। रात करीब 12:30 बजे कुछ युवकों ने उस पर तार चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद, बच्चे के कपड़े उतारकर उसे जबरन डांस करने के लिए मजबूर किया गया और इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच-सात युवक बच्चे को घेरकर खड़े हैं, और उनमें से एक कुर्सी पर बैठा हुआ है। दूसरा युवक हाथ में जूता लेकर बच्चे से "मैं चोर हूं" कहने के लिए कहता है, और न कहने पर उसे जूते से मारता है।

6 घंटे तक टॉर्चर, करंट लगाकर छोड़ा

पीड़ित बच्चे ने खुलासा किया कि उसे करंट भी लगाया गया था। छह घंटे तक इस बर्बरता का सामना करने के बाद, सुबह करीब 6:30 बजे आरोपियों ने उसे छोड़ा। बच्चे की मां ने कहा कि अगर उसके बेटे ने चोरी की होती, तो आरोपियों को पुलिस को बुलाना चाहिए था। इस तरह की यातनाएं देने का कोई हक नहीं था।

पुलिस ने की कार्रवाई, छह आरोपी हिरासत में

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमृता दुहन के निर्देश पर आरकेपुरम थाने में शुक्रवार रात को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

आयोजन समिति ने घटना से किया इनकार

गणेश मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र मामा चौधरी ने इस घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना मेला स्थल पर नहीं हुई है। हालांकि, वीडियो से साबित हो चुका है कि घटना

Tags :
ChildAbuseCrimeNewsGaneshFestivalJusticeForVictimKotaKota NewsPoliceActionrajasthannewsSocialMediaCrimeviralvideo
Next Article