Lightning in Bhilwara: आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले
Lightning in Bhilwara भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी है। भीलवाड़ा जिले के खजीना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने के साथ ही मकान की छत पर बनी टंकी भी धराशाई हो गई। वहीं, इस हादसे में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की भी मौत हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।
मकान पर गिरी आकाशीय बिजली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खजीना गांव में गोपाल जाट के पक्के मकान के ऊपर बारिश के दौरान अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान में बिजली गुल हो गई और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Lightning in Bhilwara) जल गए।
#Bhilwara भीलवाड़ा जिले के खजीना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। Lightning से सभी Electronic equipment जलने के साथ ही मकान की छत पर बनी टंकी भी धराशाई हो गई। वहीं, इस हादसे में एक राष्ट्रीय पक्षी Peacock की भी मौत हो गई। इस घटना से गांव में… pic.twitter.com/wF3ppyooRA
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) July 19, 2024
इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत का प्लास्टर भी गिर गया और छत के ऊपर पानी की टंकी भी धराशाई हो गई। टंकी के धराशाई होने से प्लास्टर, ईंट, पत्थर आसपास के घरों पर जाकर गिरे। अचानक से मकान पर बिजली गिरने से घर में मौजूद सभी लोग घबरा गए। मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से गांव में अफरा-तफरी मच गई है।
आसपास के कई घरों को नुकसान
आकाशीय बिजली गिरने से आसपास के घरों में भी करंट फैल गया। कई घरों में बिजली उपकरण (Electronic equipment) खराब हो गए। आसपास के कई घरों में इन्वर्टर खराब हो गए। बिजली गिरते ही आसपास के लोग घबराकर घर से बाहर निकल गए।
आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान
घटना की सूचना मिलते ही सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। वहीं, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे में मृत मोर का अंतिम संस्कार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Tika Ram Jully on BJP: टीकाराम जूली ने BJP पर बोला हमला- जनता बेहाल, बिजली नहीं दे पा रही सरकार
.