बूंदी में झमाझम बारिश..नाले में बही पुलिस जीप, सब इंस्पेक्टर सहित जवानों ने जीप की छत पर बैठकर बचाई जान
Bundi Weather Update: बूंदी। जिले में गुरुवार सुबह से जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सड़कों पर जलभराव होने से आवागमन बाधित हो गया है। निचली बस्तियों में कई फीट पानी भर गया है। महावीर कॉलोनी में तो बरसाती नाले में एक पुलिस का वाहन ही बह गया। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के ऊपर चढ़ कर जान बचाई।
बरसाती नाले में बही पुलिस जीप
बूंदी जिले में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं, तो निचले इलाकों में बसी बस्तियों में भी पानी भर गया। महावीर कॉलोनी में बरसाती नाले में खेड़ा थाने की पुलिस जीप बह गई। थाना अधिकारी अजीत सिंह और पुलिसकर्मियों ने जीप की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। पुलिस जीप के नाले में बहने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी, सदर थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा पहुंचे और रेस्क्यू करवाया।
पुलिस क्वार्टर्स में भरा पानी
तेज बारिश से पुलिस लाइन भी जलमग्न हो गई। इसके पीछे बने पुलिस अधिकारियों की क्वाटरर्स में पानी भर गया। खाली मैदानों ने तालाबो का रूप ले लिया। बिबनवा रोड पर कई फीट पानी होने से लोगों की आवाजाही थम गई। देवपुरा में कई कॉलोनियों के घरों में पानी जमा हो गया। पार्षद आकांशा कराड, रंजीत नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि समय रहते नालो की सफाई होती तो इन इलाकों में बाढ़ के हालात नहीं बनते।
कई इलाके जलमग्न, बाढ़ के हालात
लगातार बारिश की वजह से जिले के अधिकांश बांध, तालाब और नदिया फुल हो चुके हैं, कई ओवरफ्लो हो गए हैं। नवल सागर और जेत सागर झीलों का ओवरफ्लो हैं। महावीर कॉलोनी के नाले में पानी की भारी आवक के बाद कई घरों में पानी भर गया। लोगों ने घरों की छत पर बैठकर सुरक्षा की। गुरुनानक कॉलोनी के तलाई मोहल्ले में भी मकानों में पानी भर गया।
जिम्मेदारों पर मूकदर्शक बनने का आरोप
शहर की महावीर कॉलोनी के पार्षद प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता मोहम्मद वसीम का कहना है कि बूंदी एसडीएम को समस्या बताने के लिए कई कॉल किए। मगर वो कॉल अटेंड नहीं कर रहे। वाट्सएप पर वीडियो भेजने पर भी रिस्पॉन्स नहींकर रहे।
यह भी पढ़ें : "कांग्रेस पार्टी एक छूत की बीमारी है...जिसने देश को किया बर्बाद..." मदन दिलावर का फिर विवादित बयान
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर में 15 अगस्त को नहीं..14 अगस्त की आधी रात में फहराते हैं तिरंगा, जानें रोचक वजह