राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अलवर में तेंदुआ का आतंक! RR कॉलेज कैंपस में बढ़ी चिंता, वनमंत्री के घर के पास दिखा!

Leopard movement in Alwar: अलवर शहर में मंगलवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब एक तेंदुआ (लेपर्ड) घनी आबादी वाले इलाके में घुस आया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तेंदुआ आरआर कॉलेज एरिया से निकलकर खदाना मोहल्ले...
11:50 AM Dec 31, 2024 IST | Rajesh Singhal

Leopard movement in Alwar: अलवर शहर में मंगलवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब एक तेंदुआ (लेपर्ड) घनी आबादी वाले इलाके में घुस आया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तेंदुआ आरआर कॉलेज एरिया से निकलकर खदाना मोहल्ले में आ पहुँचा, जहां उसे देख मोहल्ले के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। (Leopard movement in Alwar)गनीमत रही कि तेंदुआ ने किसी पर हमला नहीं किया। ट्रैंकुलाइज करने वाली टीम ने तेंदुए के मूवमेंट पर नजर बनाए रखी और करीब सवा दस बजे वह कंपनी बाग की ओर भाग गया।

 कॉलेज कैंपस से आवासीय इलाकों तक

आशंका जताई जा रही है कि यह लेपर्ड RR कॉलेज कैंपस से आवासीय इलाकों में आ गया है। पिछले एक महीने से कॉलेज कैंपस के आसपास लेपर्ड का मूवमेंट देखा जा रहा था। लेपर्ड को अलवर शहर स्थित RR कॉलेज के आसपास एक दिसंबर को पहली बार देखा गया था, और इसके बाद से यह क्षेत्र उसे अपनी आदत बना चुका था। कॉलेज कैंपस में चारों ओर घना जंगल है, जिससे इसे अपना आश्रय स्थान मिल गया था। 29 दिसंबर की रात को स्टाफ रूम के पास लेपर्ड के पगमार्क मिले थे, जिससे इसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई।

लेपर्ड का कॉलेज से कंपनी बाग तक का सफर

मंगलवार सुबह, लेपर्ड कॉलेज कैंपस से निकलकर करीब डेढ़ किमी दूर स्थित कंपनी बाग इलाके में देखा गया। यह स्थान वन मंत्री संजय शर्मा के घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है, जिससे क्षेत्र में और भी अधिक चिंता का माहौल बन गया है। खदाना मोहल्ले की गली में कुछ लोग खड़े थे, और जैसे ही तेंदुआ उनके बीच से होकर गुजरा, वह तेजी से चौक से दूसरी गली में पहुंच गया। महज दो सेकंड में उसने चौक पार कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

अफरा-तफरी के बाद एक्शन

लेपर्ड के इस हरकत के बाद, वह एक खाली प्लॉट में दुबक गया। इसके बाद, लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सुबह करीब 9 बजे वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा राजस्थान...! आज 12 जिलों में छाया घना कोहरा, कोल्ड बेव का भी अलर्ट

यह भी पढ़ें: Kotputli: चेतना के रेस्क्यू में अब ऑक्सीजन की बाधा, टनल की दिशा पर भी संशय ! 9 दिन से जारी जिंदगी की जंग

Tags :
Alwar Newsalwar news in hindiLeopard Active in AlwarLeopard Incident in AlwarLeopard Movement in Alwar 2024Leopard Sighting RR College AlwarLeopard Terror in AlwarRR कॉलेज अलवर तेंदुआ साईटिंगअलवर की खबरेंअलवर तेंदुआ ट्रैकिंगअलवर तेंदुआ हमला 2024अलवर न्यूज़अलवर में तेंदुआ मूवमेंट 2024अलवर में बाघ का आतंकअलवर वन मंत्री के पास तेंदुआ
Next Article