Leopard in Jaipur : तेंदुए के साथ घर में फंसीं महिलाएं, जयपुर के रिहायशी इलाके में मची दहशत
Leopard in Jaipur: जयपुर। शहर के पॉश इलाके में घुसे एक तेंदुए ने मंगलवार को जमकर दहशत फैला दी। तेंदुए ने दो लोगों को घायल कर दिया। सबसे पहले लेपर्ड मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में देखा गया। इससे वहां दहशत फैल गई। तेंदुआ ने एक फैक्ट्री गार्ड को भी घायल कर दिया।
शिक्षा संस्थान के कैंपस में घुसा लेपर्ड
इसके बाद दौड़भाग करता हुआ तेंदुआ पास के ही बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कैंपस में जा घुसा। कैंपस में बने हॉस्टल में बच्चे मौजूद थे। कैंपस में तेंदुआ (Leopard in Jaipur) होने की जानकारी मिलते ही वहां भी हंगामा मच गया। बच्चों ने अपने आपको कमरों में बंद कर लिया। इस बीच वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई। वहां से पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कैंपस में तेंदुआ की तलाश शुरू हुई तो पता चला कि वह एक घर में घुसा हुआ है। इस पर रेस्क्यू टीम वहां पहुंची।
पैंथर के साथ घर में फंसी महिलाएं
तेंदुआ जिस घर में घुसा हुआ, उस घर में एक महिला अपनी भतीजी और उसकी बेटी के साथ फंस गई थी जबकि घर का मालिक घर के बाहर था। उसी ने रेस्क्यू टीम को घर में तेंदुआ के साथ महिलओं के फंसे होने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि जब तेंदुआ वहां पहुंचा तो घर के लोग बाहर ही बैठे हुए थे। तेंदुआ को देखकर वे अंदर भागे तो तेंदुआ भी उनके पीछे घर में एक दूसरे कमरे में घुस गया। (Leopard in Jaipur)
तीसरे फायर में ट्रेंक्युलाइज हुआ पैंथर
रेस्क्यू टीम ने पहले इन तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। उसके बाद तेंदुआ को पकड़ने के प्रयास शुरू किए। तेंदुआ को (Leopard in Jaipur) ट्रेंकुलाइज करने के लिए तीन बार फायर किए गए। पहला शाट चूकने के बाद दूसरे और तीसरे फायर में रेस्क्यू टीम को सफलता मिली। तीसरे फायर के बाद ट्रेंक्यूलाइज्ड तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। तेंदुआ को पास ही के झालाना लेपर्ड सफारी के वन क्षेत्र में पहुंचा दिया गया।
पुरानी चोट से घायल मादा पैंथर की मौत
अलवर। कुंडला नाका वीरपुर गांव के देवरा की घाटी पास 10 वर्षीय मादा पैंथर की मंगलवार की शाम मृत्यु हो गई। मादा पैंथर को पैर में चोट लगने व डीहाईड्रेशन की समस्या थी। इसकी जानकारी मिलने पर उपचार के लिए सरिस्का से रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया लेकिन टीम के आने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
बाद में इसकी सूचना वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। मादा पैंथर का शव राजगढ़ क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय परिसर में लाया गया। डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि राजगढ़ रेंज में कुंडला नाके में मंगलवार को मादा पैंथर की मौत हो गई जिसके एक पैर में घाव था।
इस कारण वह चल नहीं पा रही थी। आला अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की टीम से मृतक मादा बघेरा का पोस्टमार्टम करवाकर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय परिसर में अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें: Dungarpur News : आदिवासी इलाके में लूट मचा रखी है, माइनिंग अफसरों पर क्यों भड़के विधायक?
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भोपाल में वोटरों की बल्ले-बल्ले, वोट डालने पर मिल रही डायमंड रिंग!
.