राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सीकर में खूंखार लेपर्ड का आतंक! वर्कशॉप मैकेनिक घायल, बाथरूम में छुपा था जानवर...

Leopard Attack in Sikar: सीकर के स्वामियों की ढाणी में  गुरुवार को एक खौफनाक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सुबह 10 बजे के करीब, एक खूंखार लेपर्ड अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया। (Leopard Attack...
02:46 PM Nov 28, 2024 IST | Rajesh Singhal

Leopard Attack in Sikar: सीकर के स्वामियों की ढाणी में  गुरुवार को एक खौफनाक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सुबह 10 बजे के करीब, एक खूंखार लेपर्ड अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया। (Leopard Attack in Sikar)इसके बाद, लेपर्ड ने पहले एक घर में घुसकर आतंक मचाया, फिर एक वर्कशॉप में घुसकर मैकेनिक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन और सुरक्षा उपाय

घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, और इसे लेकर जयपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। फिलहाल, यह जानवर एक घर के बाथरूम में छिपा हुआ है। वन विभाग और पुलिस की टीमें लेपर्ड को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं। घायल मैकेनिक का इलाज जारी है, और स्थानीय लोग घबराए हुए हैं।

वर्कशॉप मैकेनिक घायल, बाथरूम में छिपा लेपर्ड

सीकर के स्वामियों की ढाणी में एक लेपर्ड ने आज सुबह सनसनी फैला दी। मकान मालिक ने जैसे ही जानवर को देखा, वह चिल्लाते हुए बाहर भागा। इसके बाद, लेपर्ड पास की वर्कशॉप में घुस गया और वहां पर काम कर रहे मैकेनिक अखिल पर हमला कर दिया। हमले में अखिल का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया और सिर पर भी पंजा मारा गया। घायल को एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बातचीत के दौरान हुई भागदौड़

चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन लेपर्ड ने कॉलोनी की गलियों में कुछ देर दौड़ते हुए दहशत फैला दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जानवर की जंगली हरकतें नजर आ रही हैं। इसके बाद, लेपर्ड एक नर्सिंग ऑफिसर के घर में घुस गया, जहां वह करीब 4 घंटे से बाथरूम में छिपा हुआ है। नर्सिंग ऑफिसर के मां-बाप घर के पहले तल पर फंसे हुए हैं, और उन्हें बाहर आने में मुश्किल हो रही है।

Tags :
leopard attack in rajasthanLeopard Attack in SikarLeopard hiding in bathroomLeopard in SikarLeopard terror in SikarMechanic injuredsikar leopard attacksikar newsलेपर्ड का आतंकलेपर्ड हमलासीकर की खबरेंसीकर रेस्क्यू
Next Article