राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk: टोंक कलेक्ट्रेट पहुंचा घुमंतु समाज...7 हजार परिवारों को पट्टा दिलाने की गुहार

Lease Appeal To Tonk Collector: टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु जाति के परिवारों के लिए निशुल्क पट्टा आवंटन की घोषणा की है। जिससे टोंक के घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु समाज के 7 हजार परिवारों को...
04:23 PM Sep 25, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Lease Appeal To Tonk Collector: टोंक। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु जाति के परिवारों के लिए निशुल्क पट्टा आवंटन की घोषणा की है। जिससे टोंक के घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु समाज के 7 हजार परिवारों को भी पट्टा मिलने का इंतजार है, मगर अभी तक बजट घोषणा की पालना नहीं की गई है। जिसे लेकर आज घुमंतु समाज के लोग बड़ी संख्या में टोंक कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से पट्टा (Lease Appeal To Tonk Collector) दिलवाने की मांग की।

घुमंतु समाज के लोगों का टोंक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

टोंक में घुमंतु समाज के लोगों ने कलेक्टर से समाज के लोगों को मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में निशुल्क पट्टे दिलाने की मांग की है। कलेक्ट्रेट पहुंचे इन लोगों ने बताया कि टोंक में डाइट रोड के पास भोपा बस्ती में कई पीढ़ियों से रह रहे हैं। मगर उनके लिए ना तो बिजली- पानी की सुविधा है। ना अन्य मूलभूत सुविधाएं मिल पा रही हैं। पानी भी पांच किलोमीटर दूर जाकर लाना पड़ता है। मगर कोई भी जिम्मेदार बस्ती के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करवा रहा।

CM की घोषणा के मुताबिक निशुल्क पट्टे दिलाने की मांग

टोंक के घुमंतु समाज के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घुमंतु- अर्द्ध घुमंतु परिवारों के लिए निशुल्क पट्टा आवंटन की घोषणा की है। इससे टोंक जिले मे 7 हजार परिवारों के 35 हजार लोगों को राहत मिलेगी। मगर कई बार मांग करने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री की इस घोषणा की पालना नहीं की गई है। पट्टे के अभाव के साथ लोगों को बस्ती में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। इसलिए उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर घुमंतु समाज के लोगों को निशुल्क पट्टे आवंटन के साथ बस्ती में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :CP जोशी की चिट्ठी से उठा तूफान: गहलोत और डोटासरा का रुख क्यों बदला? जानिए इस सियासी संग्राम के पीछे की कहानी!

यह भी पढ़ें :Kota: कोटा जंक्शन पर डेढ़ घंटे क्यों खड़ी रही दयोदय एक्सप्रेस ? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Tags :
Lease Appeal To Tonk CollectorRajasthan NewsTonk newsघुमंतु समाज टोंकटोंक कलेक्टर से की पट्टे दिलवाने की अपीलटोंक न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article