• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Politics News: कांग्रेस की दो टूक, माफी तक मदन दिलावर को नहीं सुनेगा विपक्ष

Tikaram Jully on Madan Dilawar जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर राजस्थान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष के नेता राजस्थान विधानसभा में लगातार शिक्षा मंत्री का विरोध कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम...
featured-img

Tikaram Jully on Madan Dilawar जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर राजस्थान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष के नेता राजस्थान विधानसभा में लगातार शिक्षा मंत्री का विरोध कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले में विपक्ष का रुख साफ कर दिया है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जब तक आदिवासियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी नहीं मांग लेते, सदन में उनको लेकर गतिरोध बरकरार रहेगा।

मदन दिलावर के बयान पर हंगामा

मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जैसे ही अपने विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने उठे, तो विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कुछ गांवों में स्कूल क्रमोन्नत करने को लेकर सवाल पूछा था और इन स्कूलों को क्रमोन्नत करने की सरकार की योजना पर जानकारी मांगी थी। शिक्षा मंत्री ने जैसे ही जवाब देना शुरू किया, विपक्ष के विधायकों ने मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के विधायक लगातार मंत्री मदन दिलावर से माफी की मांग करे रहे हैं।

आदिवासियों पर दिए बयान से हर कोई आहत- टीकाराम जूली 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "आदिवासियों पर दिए इनके बयान से हर कोई आहत है। मंत्री का अब तक माफी नहीं मांगना यह साबित करता है उन्होंने जानबूझकर आदिवासियों का अपमान किया है। माफी के बिना गतिरोध खत्म नहीं होगा।" हालांकि मदन दिलावर इस विरोध के बीच अपना जवाब देते रहे। जब तक मंत्री जवाब देते रहेतब तक सदन में  हंगामा चलता रहा।

पंचायतीराज विभाग के जवाब पर वॉकआउट

प्रश्नकाल में ही दूसरी बार फिर हंगामा (Tikaram Jully on Madan Dilawar) हुआ, जब मदन दिलावर पंचायती राज से जुड़े एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए। BJP विधायक कल्पना देवी ने सवाल पूछा था, लेकिन विपक्ष उन्हें सुनने को तैयार नहीं हुआ। फिर हंगामे के बीच मदन दिलावर जवाब देने लगे तो विरोध करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

मदन दिलावर ने क्या कहा था?

शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को हिंदू बताते हुए कहा था, "अदिवासी हिंदू ही हैं और जो आदिवासी नेता खुद को हिंदू नहीं मानते वे अपने डीएएनए की जांच करा लें।" उनके इस बयान के विरोध में भारतीय आदिवासी पार्टी बीएपी ने जमकर हंगामा किया और बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने डीएनए जांच के लिए अपने ब्लड का सैंपल प्रशासन को सौंपा था। कांग्रेस भी इसे आदिवासियों का अपमान बताते हुए भजनलाल सरकार और भाजपा से इस पर अपना रुख साफ करने की मांग कर रही है।

ये भी पढ़ें: डोडा में झुंझुनूं के 2 जवान शहीद, बिजेंद्र की पत्नी को जन्मदिन पर मिली शहादत की खबर, 18 जुलाई को घर आने वाले थे अजय

ये भी पढ़ें: Dummy Candidate in Exam: परीक्षा में डमी कैंडिडेट मामला, 27 तक न्यायिक हिरासत में आरोपी, जांच एजेंसी पर सवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो