Tika Ram Jully on BJP: टीकाराम जूली ने BJP पर बोला हमला- जनता बेहाल, बिजली नहीं दे पा रही सरकार
Tika Ram Jully on BJP अलवर: राजस्थान में उपचुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में अभी से विभिन्न मुद्दों पर वार और पलटवार का दौर जारी है। प्रदेश में बीच बिजली कटौती को लेकर सियासत जारी है। बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला है।
टीकाराम जूली ने BJP पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है, "प्रदेश में अभी भी भीषण गर्मी का दौर है। इसके बावजूद 6 से 8 घंटे तक बिजली कटौती कर सरकार, प्रदेश की जनता की परेशानी बढ़ा रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी में बिजली की कटौती नहीं की जाए। इसके बावजूद प्रदेश में बिजली की कटौती हो रही है। सीएम के आदेश के बाद भी बिजली कटौती से पता चलता है कि प्रदेश सरकार और अफसरों के बीच तालमेल सही नहीं है।"
भाजपा सरकार में किसान लाचार, बेबस सरकार- टीकाराम जूली
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "राजस्थान में बिजली के हालात बेहद खराब हैं। न तो किसान को, न इंडस्ट्री को और न ही जनता को बिजली मिल पा रही है। प्रदेश में बिजली की स्थिति पर सीएम भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के बयानों में भी विरोधाभास नजर आता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की उपलब्धता पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। भाजपा सरकार में किसान लाचार हैं, जनता बेहाल है और बेबस सरकार है। "
'बिजली कटौती से जनता बेहाल'
नेता प्रतिपक्ष ने टीकाराम जूली ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि न तो सरकार बिजली खरीद रही है और न इसकी व्यवस्था कर रही है। बिजली पर्याप्त नहीं होने से रात को 2 से 3 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोग परेशान है। बिजली कटौती से परेशान लोग जब बिजली विभाग के दफ्तर में फोन करते हैं तो या तो कोई फोन नहीं उठाता या फिर फोन उठाने पर अधिकारी का बस एक ही रोना है कि उनके पास बिजली नहीं है।
'ट्रिपल इंजन सरकार का दावा करने के बावजूद हालात खराब'
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "भाजपा सरकार ने बड़ी-बड़ी बातें की थी कि देश में ट्रिपल इंजन की सरकार है। इसके बावजूद बिजली कटौती से जनता परेशान हैं। बिजली को लेकर राजस्थान सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्रियों के बयान में भी विरोधाभास नजर आ रहा है। सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर कब तक जनता को सही तरीके से बिजली उपलब्ध हो पाएगी।"
ये भी पढ़ें: Road Accident in Bikaner: ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 2 बच्चों सहित 6 की दर्दनाक मौत
.