Bikaner: बीकानेर में खेजड़ी बचाने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन...गैंगस्टर लॉरेंस के पोस्टर लहराने पर विवाद !
Lawrence Bishnoi Posters Bikaner: बीकानेर में सोलर प्रोजेक्ट के लिए खेजड़ी के पेड़ों की कटाई का विरोध हो रहा है। (Lawrence Bishnoi Posters Bikaner) आज सर्व समाज की ओर से बीकानेर बंद का आह्वान किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान कुछ युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फोटो वाला पोस्टर लेकर प्रदर्शन में पहुंच गए। जिसके बाद अब यह मामला गर्मा रहा है।
लॉरेंस की फोटो लगे पोस्टर लहराए !
बीकानेर में सोलर प्रोजेक्ट के लिए खेजड़ी के पेड़ों की कटाई का विरोध लगातार तेज हो रहा है। आज इस मामले में सर्व समाज की ओर से बीकानेर बंद का आह्वान किया गया। जिसकी वजह से बाजार बंद रहे, इस दौरान कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फोटो वाले बैनर लहराए। भारी पुलिस बल और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लॉरेंस का पोस्टर लहराना अब चर्चा का विषय बन गया है।
युवकों को चिह्नित करने में जुटी पुलिस
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फोटो लगी पोस्टर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस प्रदर्शन में शामिल इन युवकों की पहचान करने में जुट गई है। गैंगस्टर के पोस्टर लहराने की वजह से विरोध प्रदर्शन अब विवादों में घिरता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लॉरेंस का फोटो लहराने वाले युवकों की पहचान के निर्देश दिए हैं।
खेजडी बजाओ आंदोलन को लेकर वार्ता विफल
बीकानेर पुलिस अचानक हुई इस घटनाक्रम की हर पहलू से जांच कर रही है। इस बीच खेजडी बचाओ आंदोलन को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों और प्रशासन के बीच वार्ता बेनतीजा रही। विश्नोई समाज के लोगों ने अब 30 दिसंबर को विश्नोई समाज के सबसे बड़े तीर्थ मुकाम में बैठक बुलाई है, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। इधर, आंदोलन करने वाले लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन के दौरान लॉरेंस के फोटो लगे पोस्टर लहराने को गलत बताया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा से पहले राहत...स्वेटर-जूते पहनकर दे सकेंगे परीक्षा, गाइडलाइन में बदलाव
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर गैस टैंकर हादसा या लापरवाही ? जयपुर पुलिस ने शुरु की जांच, NHAI-BPCL से पूछे सवाल!
.