राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 'लॉरेंस गैंग धमकी दे तो हम देंगे सुरक्षा' क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत का बयान

क्षत्रिय करणी सेना के अध्य़क्ष राज शेखावत का कहना है कि लॉरेंस गैंग से अब लोगों की सुरक्षा करणी सेना करेगी।
03:32 PM Nov 18, 2024 IST | Rajasthan First

Lawrence Bishnoi News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सलमान खान को धमकाने के बाद सुर्खियों में आई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के खिलाफ क्षत्रिय करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है। (Lawrence Bishnoi News) क्षत्रिय करणी सेना का कहना है कि अगर किसी को लॉरेंस गैंग का डर हो तो वह हमारी मदद लें। क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।

'लॉरेंस गैंग धमकी दे तो करें संपर्क'

क्षत्रिय करणी सेना ने अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत का वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अब लोगों को सुरक्षा हम देंगे। अगर लॉरेंस की गैंग किसी को धमकी देती है, किसी को रंगदारी के लिए फोन करती है। तो आप क्षत्रिय करणी सेना से संपर्क करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है।

'लॉरेंस गैंग से सुरक्षा की हम देंगे जिम्मेदारी'

क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत का कहना है कि अगर लॉरेंस गैंग किसी को धमकी देती है, तो वह क्षत्रिय करणी सेना की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दे, हम उसे सुरक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों को गैंगस्टर लॉरेंस (Lawrence Bishnoi Gang) से सुरक्षा की जिम्मेदारी देंगे।

पहले लॉरेंस गैंग के खात्मे पर रखा था इनाम

राज शेखावत ने पहली बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर हमला नहीं बोला है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग काफी दिनों से शेखावत के निशाने पर है। इससे पहले शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके बाद क्षत्रिय करणी सेना की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों को मारने पर भी इनाम देने का ऐलान किया गया था।

यह भी पढ़ें: "धीरज गुर्जर कौन हैं? जानें क्यों हमेशा विवादों में रहते हैं ये नेता, हर बार बनते हैं सुर्खियां"

यह भी पढ़ें: Jodhpur: जोधपुर के MDM अस्पताल के वार्ड में लगी आग, महिला झुलसी ! बीड़ी से आग का अंदेशा

Tags :
Lawrence BishnoiLawrence Bishnoi gangLawrence Bishnoi gang newsRaj ShekhawatRaj Shekhawat Karni SenaRaj Shekhawat On Lawrence GangRajasthan Newsक्षत्रिय करणी सेनागैंगस्टर लॉरेंसगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईराज शेखावतराजस्थान न्यूज़लॉरेंस बिश्नोई गैंग
Next Article