राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: '2 दिन में फिरौती नहीं मिली तो जान को खतरा हो सकता है' कुचामन के व्यापारी को लॉरेंस गैंग की धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कुचामन सिटी के व्यापारी को फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है।
12:53 PM Dec 01, 2024 IST | Rajasthan First

Lawrence Bishnoi Gang: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग लगातार लोगों को धमका रही है। अब  (Lawrence Bishnoi Gang) नागौर के कुचामन सिटी में व्यापारी को लॉरेंस गैंग ने धमकाया है। व्यापारी को वॉयस कॉल के जरिए धमकी मिली है और फिरौती की रकम देने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। धमकी मिलने के बाद व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत दी है।

'दो दिन में रकम नहीं मिली तो जान को खतरा'

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खौफ लगातार बढ़ रहा है, अब राजस्थान के कुचामन सिटी के व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने धमकाया है। बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा कॉल शुक्रवार रात को आया। विदेशी नंबर से आए इस कॉल पर कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया और व्यापारी से फिरौती मांगी। सामने आया है कि लॉरेंस गैंग ने व्यापारी को फिरौती का इंतजाम करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर दो दिन में फिरौती की रकम का इंतजाम नहीं हुआ तो जान को खतरा हो सकता है। आरोपी ने व्यापारी को सपोर्ट करने पर सपोर्ट देने की बात भी कही।

गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से व्यापारी को धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के नाम से धमकी मिलने के बाद व्यापारी दहशत में हैं। व्यापारियों ने इस मामले में कुचामन थाना पुलिस को शिकायत दी है, हालांकि बताया जा रहा है कि फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। अभी पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या धमकी वाकई गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग ने दी है? फिलहाल पुलिस तकनीक की मदद से नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Kota: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की निर्माणाधीन टनल ढही, एक की मौत...साथी मजदूरों ने बचा लीं तीन जिंदगियां

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?

Tags :
gangster rohit godaraKuchaman citykuchaman city crime newsLawrence Bishnoi gangRajasthan Newsकुचामन सिटीकुचामन सिटी क्राइम न्यूजगैंगस्टर रोहित गोदारागैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईराजस्थान न्यूज़लॉरेंस बिश्नोई गैंग
Next Article