राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Lathi charge on farmers in Bhilwara सब्जी उत्पादक किसानों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, उग्र हुआ किसानों का आन्दोलन

Lathi charge on farmers in Bhilwara भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा के अजमेर तिराहे पर मंडी हटाने का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया...
03:46 PM May 16, 2024 IST | Ranjan Ravi

Lathi charge on farmers in Bhilwara भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा के अजमेर तिराहे पर मंडी हटाने का विरोध कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और जमकर लाठियां भांजी। पुलिस के लाठी चार्ज के दौरान कुछ किसानों को चोटें आईं हैं।

सब्जी मंडी हटाने का विरोध कर रहे किसान

दरअसल भीलवाड़ा के अजमेर चौराहे पर हर रोज अस्थाई सब्जी मंडी लगती है। वर्षों से यह सब्जी मंडी यहां लगती रही है। अब जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को हटाने की कवायद शुरू कर दी है। मंडी हटाए जाने का विरोध कर रहे किसान गुरूवार को उग्र हो गए। किसानों ने मंडी हटाए जाने के विरोध में जिला समाहरणालय के बाहर सब्जी से भरे वाहनों के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ किसान अपनी सब्जियों और फलों से भरी गाड़ियां कलेक्ट्रेट के बाहर खाली करने लगे। किसानों के प्रदर्शन को उग्र होता देख पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजी और किसानों को वहां से खदेड़ दिया।

एसडीएम के साथ किसानों की हुई बहस

बता दें कि भीलवाड़ा शहर के अजमेर तिराहे पर लगने वाली अस्थाई सब्जी मंडी को हटाने के लिए आज एसडीएम के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। एसडीएम भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर वहां पहुंचे थे। किसानों को वहां से हटाने के लिए समझाइस चल रही थी। इसी दौरान वहां कुछ किसान अपने वाहनों के साथ पहुंच गए। उग्र किसानों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झड़प होने लगी। तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

अनिश्चित कालीन आन्दोलन की चेतावनी

उधर प्रदर्शन में शामिल एक किसान ने बताया कि प्रशासन ने बिना सूचना के आज अचानक मंडी में कामकाज करने से रोक दिया। इसके विरोध में हमने कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया लेकिन पुलिस ने लाठी चलाना शुरू कर दिया। किसानों ने कहा है कि लाठी चार्ज में तीन लोग घायल हो गए। किसानों ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई में सब्जियों और फलों का भी नुकसान हुआ है । प्रदर्शन कर रहे किसानों ने चेतावनी दी कि जो क्षति हुई है प्रशासन उसकी भरपाई करे और मंडी हटाने की जिद छोड़ दे, अन्यथा किसान अनिश्चित कालीन आन्दोलन शुरू कर देंगे।

प्रशासन ने कहा- ‘ जल्द सुलझ जाएगा मामला ’

उधर एसडीएम का कहना है कि सब्जी मंडी के कारण शहर के व्यस्त इलाके में आए दिन जाम लगता है। इसी को देखते हुए कृषि मंडी में इन सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है और उसे ही अमल में लाने की कोशिश हो रही है। उनका दावा है कि एक-दो दिन में सब नॉर्मल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Indore Road Accident इंदौर में भीषण सड़क हादसा, एक महिला समेत 8 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें :  IPL 2024 RR VS PBKS: PBKS के आगे ढ़ेर हुए राजस्थान रोयल्स के खिलाड़ी, पंजाब 5 विकेट से जीती मैच 

ये भी पढ़ें :  UP News: सोशल मीडिया की मदद से हनुमानगढ़ में मिली मूक-बधिर बच्ची 16 दिन बाद पहुंची अपने घर...

Tags :
Bhilwara newsFarmers Agitaion BhilwaraLathi Charge on Farmers in BhilwaraRajasthan Police ActionVegetable market Dispute
Next Article