Latest Hanumangarh News: जन्म से मूक-बधिर बच्चा बोलने-सुनने लगा, कलेक्टर ने आस्ट्रेलिया से मंगवाई मशीन
Latest Hanumangarh News: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में जन्म से मूक बधिर 14 साल के मासूम को नई जिंदगी मिली है। कलेक्टर, बाल कल्याण समिति और उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के प्रयासों से इस बच्चे के लिए आस्ट्रेलिया से एक मशीन मंगवाई गई। इनकी मदद से अब यह बच्चा बोलने- सुनने लग गया है। बच्चे को नई जिंदगी मिलने पर उसके मां-बाप कलेक्टर का आभार जताने पहुंचे। यहां कलेक्टर ने बच्चे का सम्मान किया।
जन्म से बोल- सुन नहीं सकता था रवि
मुंसरी गांव का 14 साल का रवि जन्म से ही ना बोल पाता था और ना ही सुन पाता था। मगर अब रवि बोल भी रहा है और सुन भी रहा है। इस कार्य में हनुमानगढ़ की पूर्व कलेक्टर रुक्मणि रियार, मौजूदा कलेक्टर कानाराम, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल आदि ने सहयोग किया। इनके अलावा निशक्तजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा और उदयपुर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के प्रयासों से संभव हुआ है। (Latest Hanumangarh News)
10 महीने पहले कलेक्टर से की मुलाकात
रवि हनुमानगढ़ के मुंसरी गांव का रहने वाला है, मां-बाप करीब 10 महीने पहले उसे तत्कालीन कलेक्टर रुक्मणि रियार के पास लाए थे। (Latest Hanumangarh News) इसके बाद रवि की इस शारीरिक समस्या को दूर करने की कोशिश शुरू हुई। कलेक्टर और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बच्चे के इलाज के लिए निशक्तजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा से बात की।
आस्ट्रेलिया से मंगाई 5 लाख की मशीन
जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद रवि को उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां सामने आया कि एक मशीन लगाने से बच्चा बोलने और सुनने में सक्षम हो सकता है। (Latest Hanumangarh News) इस मशीन की कीमत 5 लाख 77 हजार रुपए बताई गई और यह आस्ट्रेलिया से मंगवानी पड़ेगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज ने ही 5.77 लाख का चेक बनाकर आस्ट्रेलिया की कंपनी को भेजा। यहां से मशीन उदयपुर पहुंची। यहां इसे रवि के सिर पर फिट किया गया।
यह भी पढ़ें : Bulldozer action in Kota: आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला सरकार का बुलडोजर
अब बोलने- सुनने लगा 14 साल का रवि
रवि इस मशीन के प्रत्यारोपण के बाद अब बोलने- सुनने लग गया है। इसके बाद उसके मां- बाप की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। (Latest Hanumangarh News) बच्चे के फिट होने के बाद मां-बाप रवि को लेकर कलेक्टर कानाराम के पास धन्यवाद देने पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चे का मुंह मीठाकर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें : RBSE 12th Result : 12वीं साइंस स्ट्रीम में प्राची सोनी टॉपर, सभी सब्जेक्ट में 100 फीसदी अंक
यह भी पढ़ें : Rajasthan Board 12th Result 2024 आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी , साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्र्स में
.