राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Udaipur: उदयपुर के मावली में मदरसे को जमीन आवंटन का विरोध ! बंद रहे स्कूल- बाजार

Land Allotment Controversy Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के मावली में मदरसे को जमीन आवंटन का मामला गरमाता नजर आ रहा है। आज सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर जमीन आवंटन का विरोध किया। सांसद सीपी जोशी...
04:54 PM Sep 23, 2024 IST | Rajasthan First

Land Allotment Controversy Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के मावली में मदरसे को जमीन आवंटन का मामला गरमाता नजर आ रहा है। आज सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर जमीन आवंटन का विरोध किया। सांसद सीपी जोशी भी मावली पहुंचे। मदरसे को जमीन आवंटन के विरोध (Land Allotment Controversy Udaipur) में कस्बे के बाजार और कुछ स्कूल भी बंद रहे। वहीं विरोध को देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

मदरसे के लिए जमीन आवंटन का विरोध

उदयपुर के मावली में मदरसे के लिए आवंटित जमीन को निरस्त करने की मांग तूल पकड़ रही है। मदरसे को जमीन आवंटन के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए बस स्टैंड के पास इकट्ठा हुए। आसपास के गांवों के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए और मदरसे के लिए किया गया जमीन आवंटन निरस्त करने की मांग सरकार से की। इस दौरान कस्बे के बाजार भी पूरी तरह बंद रहे।

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी पहुंचे मावली

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी बंद और विरोध प्रदर्शन की सूचना पर मावली पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हजारों लोग जमीन आवंटन का विरोध कर रहे हैं। यहां इस तरह जमीन आवंटन की जरुरत ही नहीं थी। निश्चित रुप से यह जमीन आवंटन निरस्त किया जाएगा। इधर, मदरसे को जमीन आवंटन के विरोध को देखते हुए कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं आसपास के गांव फतहनगर, सनवाड़, डबोक में भी पुलिस बल की तैनाती की गई।

जमीन आवंटन निरस्त करने का भेजा प्रस्ताव!

मावली में पूर्ववर्ती सरकार ने साल 2021 में मदरसा के लिए 4 बीघा से ज्यादा जमीन आवंटित की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जमीन जलभराव क्षत्र में होने से अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। बताया जा रहा है कि लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद मावली SDM की ओर से जमीन आवंटन को निरस्त करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बेनीवाल और डोटासरा को सराहा, क्या बदलेंगे सियासी समीकरण?

यह भी पढ़ें :Sanchore: क्या सांचौर से छिन सकता है जिले का दर्जा ! तबादला सूची के बाद नए जिलों पर क्यों तेज हो गई बहस?

Tags :
Land Allotment Controversy UdaipurUdaipur Newsउदयपुर के मावली में मदरसे को जमीन आवंटन का विरोधउदयपुर न्यूजमावली न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article