"अब राजस्थान में जन्मी हर बेटी बनेगी लक्ष्मी!" सरकार देगी 1.5 लाख, जानें कौन होगा पात्र
Lado Protsahan Yojana: राजस्थान सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये कर दिया है। (Lado Protsahan Yojana) पहले ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ के तहत बेटियों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी। दिसंबर 2023 में इसे 1 लाख रुपये किया गया था, जिसे अब और बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है।
कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ?
बिना किसी आवेदन के मिलेगी सहायता राशि इस योजना के तहत बेटी के जन्म से 21 साल की उम्र तक कुल 1.50 लाख रुपये की सहायता 7 किस्तों में दी जाएगी। इसके लिए कहीं भी आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
सरकार राजकीय चिकित्सा संस्थानों या जननी सुरक्षा योजना से अधिस्वीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में जन्म लेने वाली बच्चियों का डेटा अपने पोर्टल पर अपलोड कर लेगी और उसी के आधार पर बेटी का रजिस्ट्रेशन स्वतः हो जाएगा।
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ जाति, धर्म, वर्ग या आय से मुक्त है। राजस्थान में जन्म लेने वाली हर बेटी इस योजना की पात्र होगी। एकमात्र शर्त यह है कि प्रसूता (मां) राजस्थान की मूल निवासी हो और बच्ची का जन्म राजकीय चिकित्सा संस्थान या मान्यता प्राप्त प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ हो।
बेटी सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
इस योजना का उद्देश्य राजस्थान में बेटियों को आर्थिक सुरक्षा देना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। सरकार का मानना है कि इस प्रकार की योजनाएं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक सशक्त बनाएंगी। अब देखना यह होगा कि अप्रैल में जब सरकार इसकी आधिकारिक गाइडलाइन जारी करेगी, तब इसमें और क्या विशेष सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
यह भी पढ़ें: “क्या मैं सिर्फ एक मोहर?” सरकार में बेनीवाल का दखल बढ़ा, बीजेपी विधायक डांगा की नाराजगी खुलकर आई!
यह भी पढ़ें: खाट बनी बिस्तर, चादर बनी सहारा! कोटा में सड़क पर गूंजी किलकारी, सवालों में स्वास्थ्य व्यवस्था!
.