राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kotputli News: कोटपुतली में कौन कर रहा है मूर्तियां खंडित करने का घिनौना काम? लगातार दूसरा मामला...आगबबूला हुए ग्रामीण

Kotputli News: जयपुर के नजदीक कोटपुतली में लगातार मंदिरों में असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियां खंडित करने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है जहां इलाके में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला शनिवार को सुबह...
02:28 PM Sep 07, 2024 IST | Himanshu Sain

Kotputli News: जयपुर के नजदीक कोटपुतली में लगातार मंदिरों में असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियां खंडित करने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है जहां इलाके में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला शनिवार को सुबह सामने आया जहां कोटपुतली के बामनवास गांव में ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब रावतों की ढाणी में बने शिव मंदिर में भगवान की मूर्तियां खंडित (Kotputli News) अवस्था में मिली।

गांव के लोगों ने बताया कि यह घटना काफी वीभत्स है और साथ ही मूर्तियों पर मटके फोड़ने और उनपर गोबर से लीपने का घिनौना काम भी किया गया था। अलसुबह पूजा के लिए जब लोग मन्दिर पहुंचने लगे तब उन्होंने यह घटना देखते ही आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण शिव मंदिर पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पर स्थानीय कोटपुतली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां उनके द्वारा पूरे मौकास्थल का मुआयना किया गया। गौरतलब है कि कोटपुतली-बहरोड जिले में दो दिन में लगातार ये दूसरा मामला सामने आया है। ऐसी ही घटना शुक्रवार को भी जिले के विराटनगर में देखने को मिली, जहां शिवपरिवार की मूर्तियों को खंडित किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्तियों को खंडित किया गया है। वहीं गोबर से मूर्तियों को लीपने का प्रयास किया गया है।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जल्द पकड़ने की मांग की है। घटनास्थल पर विक्रम शर्मा, राजवीर यादव, यादराम पहलवान, गोकल रावत, अशोक, सुभाष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

यह भी पढ़ें: Udaipur Kanhaiya Lal Case: कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में आरोपी को मिली जमानत, हाई कोर्ट ने लगाई ये शर्तें

Tags :
Kotputli Newskotputli news in hindiKotputli News latestKotputli News todayrajasthan Kotputli Newsकोटपूतली की खबरेंकोटपूतली में मूर्ति खंडित करने का मामलाराजस्थान की खबरेंशिव परिवार की मूर्तियों को किया खंडित
Next Article