राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kotputli: बेटी के ससुराल पहुंचा पिता...तो कोई बांस लाया, कोई चप्पल ! कोटपूतली में क्या हुआ ?

कोटपूतली में बेटी को ससुराल छोड़ने आए पिता को दौड़कर जान बचानी पड़ी। ऐसा क्या हुआ? जानें
02:23 PM Feb 04, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Kotputli News Rajasthan: राजस्थान के कोटपूतली में अजीब वाकया देखने को मिला। यहां एक पिता अपनी बेटी को उसकी ससुराल छोड़ने आया था। (Kotputli News Rajasthan) उन्हें देखते ही कोई बांस लेकर आया तो कोई चप्पल ले आया। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि पिता को बेटी के ससुराल से बमुश्किल जान बचाकर भागना पड़ा। इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेटी को छोड़ने ससुराल आया पिता

कोटपूतली में बेटी को ससुराल छोड़ने आए पिता से मारपीट का मामला आया है। पीड़ित के मुताबिक वह शनिवार को बेटी और उसके बच्चों को ससुराल छोड़ने गया था। पीड़ित का कहना है कि वहां पहुंचते ही बेटी के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और गालियां देने लगे। इसके बाद मारपीट उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित का कहना है कि ससुराल वालों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।

कोई बांस लाया, किसी ने चप्पल से पीटा

पीड़ित का कहना है कि बेटी के ससुराल पहुंचते ही गाली गलौच के बाद कुछ लोग बांस ले आए। फिर पीड़ित को बांस से बांधकर पीटा गया। महिलाओं ने चप्पलों से उसकी पिटाई की। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उससे चेन-अंगूठी भी छीन ली और जेब में रखे पैसे भी निकाल लिए। मारपीट में कपड़े भी फट गए। इसके बाद बड़ी मुश्किल से जैसे-तैसे वह बंधन मुक्त हुआ और वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

पीड़ित ने भाककर बमुश्किल बचाई जान

बेटी के ससुराल में मारपीट की घटना के बाद जान बचाकर भागे पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने कोटपूतली पुलिस थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बेटी के ससुराल वालों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, अभी मारपीट के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। प्रारंभिक तौर पर दोनों पक्षों में पहले से विवाद की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: World Cancer Day: कैंसर को 6 बार हरा चुका बिजनेसमैन, कैसे जीती जंग? कर्नाटक के सिलेबस में इनका लेसन !

यह भी पढ़ें:Cancer Day: 'घर बिक जाता...फिर भी इलाज नहीं हो पाता' कैंसर मरीजों को आयुष्मान योजना से कैसे फायदा ?

Tags :
Kotputli Crime NewsKotputli News RajasthanKotputli PoliceRajasthan Crime NewsRajasthan Newsकोटपूतली क्राइम न्यूजकोटपूतली न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article