• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kotputli News: डंपिंग यार्ड को लेकर नगर परिषद प्रशासन का दावा फेल, लाखों की मशीन बनी 'कचरा', सड़कों पर फैली गंदगी

Kotputli News: कोटपूतली। नगर परिषद प्रशासन द्वारा करीब ढाई साल पहले हाउसिंग बोर्ड रामसिंह पुरा में बनाए गए डंपिंग यार्ड में कचरे के निस्तारण का दावा आज भी अधूरा है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए करोड़ों रुपए...
featured-img

Kotputli News: कोटपूतली। नगर परिषद प्रशासन द्वारा करीब ढाई साल पहले हाउसिंग बोर्ड रामसिंह पुरा में बनाए गए डंपिंग यार्ड में कचरे के निस्तारण का दावा आज भी अधूरा है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए करोड़ों रुपए का टेंडर जारी किए गए थे। लेकिन अब तक कचरे का निस्तारण नहीं हो पाया है। कचरे के निस्तारण नहीं होने से कांवरनगर, ऊपली कोठी, हाऊसिंग बोर्ड के लोगों को बदबू के कारण रहने में परेशानी हो रही है। लंबे समय से लोग डंपिंग यार्ड को यहां से कहीं ओर स्थानांतरित करने की मांग कर रहे है। जिसके कारण कई बार विरोध के चलते कचरा डालने वाले टीपरों को यहां आने से रोक दिया जाता है। जिसका खामियाजा पूरा शहर भुगत रहा है।

सड़क पर पड़ा रहा कचरा

हाल ही के दिनों में आसपास के लोगों के विरोध के बाद 11 दिनों तक शहर का कचरा सड़कों पर ही पड़ा रहा। जिससे पूरे शहर में कचरे के ढेर लग गए और शहर डंपिंग यार्ड में तब्दील नजर आने लगा। बाद में जब डंपिंग यार्ड में पड़े कचरे को एलएनटी व जेसीबी की सहयाता से व्यवस्थित किया गया, तब जाकर लोगों का विरोध शांत हुआ।

लाखों की मशीन हुई ‘कचरा’

बता दें कि डंपिंग यार्ड में नगर प्रशासन द्वारा कचरा निस्तारण करने के लइए स्क्रीनिंग, एयर ब्लोअर, बेलिंग और श्रेडिंग मशीन लगाई गई है। इनमें से स्क्रीनिंग मशीन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और कचरे में ही दबी पड़ी है। वहीं दूसरी तरफ एयर ब्लोअर, बेलिंग और श्रेडिंग मशीन शोपीस बनी हुई नजर आ रही है। इन मशीनों को देखकर लगता है कि इनका कभी इस्तेमाल नहीं हुआ है और अधिकांश मशीनों के पार्ट्स भी गायब नजर आ रहे है।

कचरे से खाद बनाने का दावा भी फेल

गौरतलब है कि डंपिंग यार्ड मे पड़े कचरे को रिसाइकिल, रीयूज, रीड्यूस किया जाना था। इसके अलावा दावा किया जा रहा था कि इससे खाद का निर्माण किया जाएगा और बिकने लायक कचरे के लिए स्क्रेप व्यापारियों से अनुबंध किया जाएगा। लेकिन नगर परिषद का यह दावा सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रह गया।

यह भी पढ़े- Pali News: अकाउंटेंट ने 3 करोड़ का किया गबन, साथियों के खाते में ट्रांसफर किए रुपए, 5 गिरफ्तार...

राजस्थान में बिजली होगी महंगी, उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका, जानिए कितनी यूनिट पर कितना बढ़ा चार्ज....

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो