Kotputli News: बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए गंभीरता पूर्वक हो कार्रवाई: प्रभारी मंत्री विजय चौधरी
Kotputli News: कोटपूतली। कोटपुतली-बहरोड़ जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी (राजस्व, उपनिवेशन तथा सैनिक कल्याण राज्य मंत्री) और सचिव शिव प्रसाद नकाते (प्रबंध निदेशक, रीको) की अध्यक्षता में रविवार को परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान प्रभारी मंत्री तथा सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त अधिकारी गंभीरता पूर्वक काम करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए गंभीरता पूर्वक और अतिशीघ्र कार्रवाई करें। (Kotputli News)
सभी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाए और जो समस्याएं सामने आ रही हैं उनका समाधान करवाया जाए। घोषणाओं के संबंध में भूखंड आवंटन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा इन सभी कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसलिए अधिकारी जल्द से जल्द अपने-अपने विभागों से संबंधित घोषणाओं के संबंध में कार्रवाई पूर्ण करें।
शिव प्रसाद ने दिए निर्देश
प्रभारी सचिव शिव प्रसाद नकाते ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से विभाग को पत्र लिख संबंधित संशोधन करवाने के लिए कहा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को बजट घोषणा में की गई प्रमुख बिंदुओं की गाइडलाइन विभाग से मंगवाई। साथ ही धरातल पर योजना का लाभ आमजन को देने के लिए कहा। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अस्पतालों में उपलब्ध मशीनों से जांच तुरंत शुरू करने के लिए निर्देश दिए। (Kotputli News)
जिला शिक्षा अधिकारी को मरम्मत की आवश्यकता वाली स्कूलों की सूची जिला कलेक्टर को उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया। नकाते ने सहकारिता विभाग से जिले में एफपीओ की सक्रिय भागीदारी का सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता विभाग को निर्देशित किया। पीडब्ल्यूडी विभाग को बजट घोषणाओं के संबंध में अतिशीघ्र तकनीकी कार्य पूर्ण कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मुख्यालय स्तर पर भिजवाने के लिए कहा गया। (Kotputli News)
जिला कलेक्टर ने भी दिए निर्देश
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने भी समस्त अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग करने से कार्य की प्रगति में तेजी आएगी और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो सकेगा।
इसके अलावा मंत्री ने राजकीय एलबीएस कॉलेज कोटपुतली के ग्राउंड में "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत पौधा रोपण किया और आमजन को इस महाअभियान में जुड़कर अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का संदेश भी दिया। (Kotputli News)
ये भी पढ़ें: Banswara : 50 लाख के क्लेम के लिए मौत पर भी फर्जीवाड़ा, डॉक्टर, रिटायर्ड ASI के बाद 2 वकील गिरफ्तार