• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kotputli: जयपुर-दिल्ली NH पर कोटपूतली के पास ट्रोले से भिड़ी बस, 3 लोगों की मौत, 46 घायल

राजस्थान में जयपुर- दिल्ली हाई-वे पर कोटपूतली के पास बस और ट्रोले की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 46 लोग घायल हो गए।
featured-img

Kotputli Bus Accident: हिमांशु सेन. कोटपूतली। जयपुर- दिल्ली नेशनल हाई-वे पर बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा कोटपूतली के कंवरपुरा बस स्टैंड के पास हुआ। (Kotputli Bus Accident) जहां अजमेर से दिल्ली जा रही बस आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 46 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रैफर किया गया है।

जयपुर-दिल्ली हाई-वे पर हादसा, 3 की मौत

जयपुर- दिल्ली नेशनल हाई-वे पर कोटपूतली के कंवरपुरा बस स्टैंड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अजमेर से दिल्ली जा रही बस असंतुलित हो गई और ट्रोले से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 46 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 8 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया।

अजमेर से दिल्ली जा रहे थे बस में सवार लोग

नेशनल हाई-वे पर हादसे की सूचना पर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, ADM, SP सहित अन्य पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। घायलों का हाल जाना और इलाज की व्यवस्थाएं देखीं। बताया जा रहा है कि अजमेर से बस में सवार लोग दिल्ली में राधा स्वामी सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। मगर बुधवार अल सुबह रास्ते में कोटपूतली के पास यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ट्रोला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस अब नाकाबंदी कर ट्रोला चालक की तलाश कर रही है। बस में सवार यात्री अजमेर, अलवर और आसपास के इलाके के ही बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Jaipur: तेज रफ्तार रोडवेज बस की लापरवाही... युवक को कुचला, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

यह भी पढ़ें:Kota: कोटा में स्कूल बस हादसा या लापरवाही? बच्चे बोले- ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़ बैग दे रहा था, स्कूल बोला- स्टीयरिंग लॉक हुआ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो