• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kotputli Borewell Accident: आज 12 बजे बाहर आएगी चेतना! सुरंग से होगा बच्‍ची का रेस्‍क्यू...8 दिन से बोरवेल में फंसी

Kotputli Borewell Rescue Operation: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली में बोरवेल में फंसी एक 3 साल की बच्ची को निकालने का आज तक का सबसे बड़ा और लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. कोटपूतली में बीते 23 द‍िसंबर...
featured-img

Kotputli Borewell Rescue Operation: राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली में बोरवेल में फंसी एक 3 साल की बच्ची को निकालने का आज तक का सबसे बड़ा और लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. कोटपूतली में बीते 23 द‍िसंबर की दोपहर को बोरवेल में ग‍िरी 3 साल की चेतना को न‍िकालने के लिए पिछले 8 दिन से लगातार जद्दोजहद चल रही है. वहीं 24 द‍िसंबर शाम के बाद से बच्ची के अंदर कोई भी मूवमेंट दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी पड़ाव में सोमवार को अब 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी बच्ची के करीब टीमें पहुंच गई हैं. बता दें कि करीब 170 फीट गहराई में मौजूद बचाव दल के लोगों का कहना है कि आज दोपहर 12 बजे तक ऑपरेशन पूरा हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक NDRF के जवानों ने सोमवार सुबह 6:30 बजे तक करीब 7 फीट पैरेलल टनल की खुदाई की है और इसके बाद अब 1.5 फीट चौड़े चट्टान को ड्रिल करना है जिसक बाद सुरंग बोरवेल से मिल जाएगी. इधर चेतना के परिवार-ग्रामीणों के बीच बैचेनी बढ़ती जा रही है और परिवार के लोगों की ओर से प्रशासन पर लगातार लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं.

8 दिन से लगातार जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें कि बीते सोमवार (23 दिसंबर) दोपहर 2 बजे के करीब चेतना खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गई थी जिसके बाद वह करीब 150 फीट की गहराई में फंस गई. वहीं सबसे पहले चार देसी जुगाड़ की मदद से चेतना को केवल 30 फीट तक ही ऊपर खींचा जा सका और इसके बाद एनडीआरएफ और बाकी टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया जहां 170 फीट की गहराई से सुरंग खोदना शुरू किया गया.

जानकारी के मुताबिक बीते 40 घंटे से सुरंग खोदी जा रही है जहां रास्ते में पत्‍थर को काटने में काफी समय लग रहा है. इसके अलावा कई बार बारिश ने भी ऑपरेशन में खलल डाली. इधर चेतना की कंडीशन पर अभी प्रशासन से लेकर हर किसी ने चुप्पी साध रखी है. वहीं बार-बार NDRF के प्लान बदलने को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं और हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि आखिर कब तक पूरा होगा ऑपरेशन चेतना?

बोरवेल से जाकर मिलेगी टनल

वहीं बच्ची को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर खोदी जा रही टनल से ही बच्ची को बाहर निकाला जाएगा जहां अभी तक करीब 7 फीट तक टनल की खुदाई हो चुकी है. बीते रविवार को खेतड़ी व भीलवाड़ा से भी कई हाई टेक्नोलॉजी उपकरण और एयरफोर्स और लोकल इंजीनियरों को बुलाया गया है. वहीं टनल और बोरवेल के गड्ढे के मिलान के लिए एक्यूरेसी को लेकर भी कई एक्सपर्ट्स मौके पर मौजद हैं.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो