• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

तीन साल की मासूम चेतना 6 दिन से बोरवेल में फंसी, परिजनों के आंसू सूखे, मंदिरों में हो रही प्रार्थना

Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली में एक तीन साल की मासूम पिछले छह दिन से बोरवेल में फंसी है। इसे बाहर निकालने के लिए NDRF, SDRF के साथ प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है, मगर बच्ची को अभी...
featured-img

Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली में एक तीन साल की मासूम पिछले छह दिन से बोरवेल में फंसी है। इसे बाहर निकालने के लिए NDRF, SDRF के साथ प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है, मगर बच्ची को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। जिसके चलते अब परिजनों का धैर्य भी जवाब देने लगा है। परिजन प्रशासन पर सवाल उठाने लगे हैं। अब तक बच्ची को बाहर (Kotputli Borewell Incident) निकालने के लिए कई प्रयास किए गए है लेकिन सफलता नहीं मिली है।

23 दिसंबर को हुआ था हादसा:

बता दें राजस्थान के कोटपूटली बहरोड़ जिले के कीरतपुरा गांव में 23 दिसंबर की दोपहर को एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। उसके बाद से अब करीब 120 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, देशी जुगाड़, रैट माइनर्स और तकनीकी सहायता के बावजूद बच्ची तक बचाव टीम नहीं पहुंच पा रही है। बताया जा रहा है कि बोरवेल 700 फीट गहरा है, जिसमें बच्ची 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई है। परिवारजों सहित ग्रामीण सिर्फ इस बात पर ही टकटकी लगाए हुए कि बच्ची बोरवेल से कब निकलेगी।

मासूम चेतना 6 दिन से बोरवेल में फंसी:

बता दें अपने घर के आंगन में खेलते समय बच्ची कब बोरवेल के पास पहुंची, परिवार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं लगी। उसके बाद तुरंत बचाव टीम मासूम को बाहर निकालने में लग गई। शुरुआत में बच्ची के मूमेंट कैमरे में दिखाई दें रहे थे। उस समय लगा कि बच्ची को जल्द से जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा। लेकिन घना कोहरा और फिर बारिश के चलते बचाव कार्य में बाधा पहुंचा रहा था। फिलहाल बच्ची को बाहर निकालने के लिए चार प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली है।

मंदिरों में हो रही प्रार्थना:

इस घटना के बाद से ग्रामीण भारी संख्या में जुटे हुए हैं। मासूम बेटी के बोरवेल से छह दिन बाद भी नहीं निकलने से उनका धैर्य भी जवाब दे रहा है। मीडिया के सामने ग्रामीणों का गुस्सा भी नज़र आ रहा है। जबकि दूसरी तरफ परिवार के लोगों के आंसू तक सूख चुके हैं। वहीं ग्रामीणों को अब चमत्कार की उम्मीद है। मासूम चेतना के सकुशल बाहर निकलने के लिए मंदिरों में प्रार्थना की जा रही है।

रेस्क्यू में देरी पर परिजनों ने उठाए सवाल:

तीन साल की चेतना को बोरवेल में गिरे 6 दिन हो चुके हैं। मगर प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची को बाहर नहीं निकाल पा रहा है। पहले देसी जुगाड़ से बच्ची को निकालने की कोशिश हुई। इसके बाद समानांतर खुदाई कर बच्ची को निकालने का फैसला लिया गया। अब समानांतर खुदाई हो चुकी है, रैट माइनर भी पहुंच गए हैं। मगर परिजनों का कहना है कि बच्ची कब तक बाहर आ पाएगी? इस सवाल का जवाब अभी भी किसी के पास नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bundi: वंदेभारत की राह में गुस्ताखी...ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

यह भी पढ़ें:  पूर्व PM मनमोहन सिंह की झीलों के शहर से जुड़ीं याद...उदयपुर में की थी ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर से मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो