राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

6 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना, मां की मार्मिक अपील - अपनी बेटी समझकर ही निकाल दो

Kotputli Borewell Hadsa: (हिमांशु सेन): राजस्थान के कोटपूतली में एक तीन साल की मासूम पिछले छह दिन से बोरवेल में फंसी हुई है। इस घटना (Kotputli Borewell Hadsa) की सूचना के बाद से ही बचाव दल अपने प्रयास में लगा...
09:33 AM Dec 28, 2024 IST | Surya Soni

Kotputli Borewell Hadsa: (हिमांशु सेन): राजस्थान के कोटपूतली में एक तीन साल की मासूम पिछले छह दिन से बोरवेल में फंसी हुई है। इस घटना (Kotputli Borewell Hadsa) की सूचना के बाद से ही बचाव दल अपने प्रयास में लगा हुआ है। लेकिन छह दिन से तमाम तरीकों को अपनाने के बाद भी बचाव टीम को सफलता नहीं मिली है। पिछले दो दिन बारिश भी बचाव कार्य में बाधा बन चुकी है। लेकिन इसी बीच मासूम चेतना की मां ने बचाव टीम और जिला कलेक्टर से मार्मिक अपील की।

अपनी बेटी समझकर ही निकाल दो: चेतना की मां

अपनी बिटिया को छह दिन से बोरवेल में फंसे होने का दुख के बीच चेतना की मां धोली देवी ने जिला कलेक्टर सहित तमाम बचाव टीम से मार्मिक अपील की। चेतना की मां धोली देवी बोली "मेरी बेटी भूख प्यास से तड़प रही होगी। मेरी बात ना सुनो तो उसे बेचारी कन्या की आत्मा की पुकार सुन लो। मेरी बेटी को जल्दी से जल्दी निकाल लो। कलेक्टर मैडम इतनी लापरवाही क्यों बरत रही हो मेरी बेटी के लिए अगर तुम्हारी बेटी होती तो क्या इतनी लापरवाही बरतते। थोड़ी देर थोड़ी देर में निकालने की कहकर अभी तक उनकी थोड़ी देर भी नहीं हुई।''

अंतिम चरण में रेस्क्यू कार्य:

बच्ची को बचाने का रेस्क्यू कार्य छठवें दिन अपने अंतिम चरण में है। पालिंग मशीन से बोरवेल के समानांतर जहां 170 फीट का ड्रिल करके खुदाई करने के बाद उसमें केसिंग का कार्य पूरा हो चुका है अब कुछ ही समय में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए नीचे उतर कर मैन्युअल इंटरनल बनाकर रेस्क्यू को कार्य करेगी। एनडीआरएफ टीम रणनीति बनाने में जुटी है। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ के जवान अभी तैयार हो रहे हैं कुछ समय में नीचे उतरेंगे।

23 दिसंबर को हुआ था हादसा:

बता दें राजस्थान के कोटपूटली बहरोड़ जिले के कीरतपुरा गांव में 23 दिसंबर की दोपहर को एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। उसके बाद से अब करीब 120 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, देशी जुगाड़, रैट माइनर्स और तकनीकी सहायता के बावजूद बच्ची तक बचाव टीम नहीं पहुंच पा रही है। बताया जा रहा है कि बोरवेल 700 फीट गहरा है, जिसमें बच्ची 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई है। परिवारजनों सहित ग्रामीण सिर्फ इस बात पर ही टकटकी लगाए हुए कि बच्ची बोरवेल से कब निकलेगी।

यह भी पढ़ें: Bundi: वंदेभारत की राह में गुस्ताखी...ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

यह भी पढ़ें:  पूर्व PM मनमोहन सिंह की झीलों के शहर से जुड़ीं याद...उदयपुर में की थी ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर से मुलाकात

Tags :
Chetna Rescue OperationKotputli borewellkotputli borewell accident LIVE UPDATEkotputli borewell accident newsKotputli Borewell Accident UpdateKotputli Borewell Accident videoKotputli Borewell HadsaKotputli Borewell RescueRAJASTHAN BOREWELL TRAGEDY
Next Article