Kotputli Borewell Accident: पूरी रात बोरवेल के पास बैठे रहे परिवारजन, 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Kotputli Borewell Accident: (हिमांशु सैन): राजस्थान के कोटपुतली में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। कोटपूतली तहसील के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में एक तीन साल की मासूम बोरवेल (Kotputli Borewell Accident) में गिर गई। जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाल रखा है। बीते 18 घंटों से बच्ची को बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद से SDRF और NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुटी हुई। लेकिन अभी 18 घंटे बीत जाने के बाद भी टीम को सफलता नहीं मिली हैं।
बोरवेल के पास बैठे रहे परिवारजन:
इस समय पूरे राजस्थान में कड़ाके ठंड पड़ रही हैं। ऐसे में इतनी ठंड के बावजूद अपनी बिटिया के इंतज़ार में मासूम चेतना के माता-पिता और परिवारजन पूरी रात बोरवेल के पास बैठे रहे। एक तरफ जहां बचाव टीम सभी तरीके लगाकर बच्ची को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी तरफ परिवार को किसी बड़े चमत्कार की उम्मीद हैं। बोरवेल में डाले गए कैमरे में दिक्कत आने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
#Kotputli: 3 वर्षीय बालिका के बोरवेल में गिरने का मामला, किसी भी वक्त बाहर आ सकती है चेतना
कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में कल शाम से चल रहा रेस्क्यू अभियान अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है.
कुछ देर में ही बोरवेल में फंसी बालिका चेतना आ सकती है बाहर
150 फीट गहरे गड्ढे में… pic.twitter.com/hqWGRRsu8D
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 24, 2024
18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
बता दें जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली तो तुरंत प्रभाव से बच्ची को बचने के प्रयास शुरू कर दिए गए। क्षेत्रीय विधायक, एसपी और तमाम बड़े अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और सारी जानकारी ली। इसके अलावा SDRF और NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन जुटी हुई हैं। इस बीच बच्ची को बचाने के लिए देशी जुगाड़ की भी सहायता ली गई, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पाई।
घने कोहरे के बीच राहत बचाव कार्य जारी:
बता दें राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को 18 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। इस घटना को इतनी देर बीत जाने के बाद भी फिलहाल सफलता नहीं मिली हैं। अभी वहां घना कोहरा लगा हुआ हैं। लेकिन इसके बावजूद बचाव टीम पूरी मुस्तैदी के साथ बच्ची को बचाने में लगी हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के मुताबिक बोरवेल में मिट्टी गिली है तो सावधानी बरतनी पड़ रही है। इस मामले की प्रशासनिक अमला भी लगातार मामले की मॉनीटरिंग कर रहा है।
700 फीट गहरा बताया जा रहा है बोरवेल:
कोटपूतली के कीरतपुरा के बडियाली की ढाणी में जिस बोरवेल में बच्ची फंसी है, यह बोरवेल करीब 700 फीट गहरा बताया जा रहा है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि कुछ घंटों पहले ही इस बोरवेल से पाइप निकाला गया था। मरम्मत के बाद दोबारा पाइप डालना था, इससे पहले ही दोपहर दो बजे के करीब बोरवेल में बच्ची गिर गई।
यह भी पढ़ें: Kotputli: कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम... 3 साल की चेतना को बचाने के प्रयास जारी
.