Kotputli: कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम... 3 साल की चेतना को बचाने के प्रयास जारी
Kotputli borewell accident: हिमांशु सैन. राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर आई है। बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। (Kotputli borewell accident) बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों में ही राजस्थान में बोरवेल में बच्चे के गिरने का यह दूसरा मामला आया है।
बोरवेल में गिरी बच्ची, रेस्क्यू जारी
राजस्थान में दौसा के बाद अब कोटपूतली में बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है। बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद काफी देर तक परिवार ने उसे निकालने की कोशिश की। इसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली। प्रशासन के अधिकारी भी जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल बच्ची को निकालने के प्रयास जारी हैं।
खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी
यह घटना कोटपूतली के कीरतपुरा इलाके के बढियाली ढाणी की बताई जा रही है। जहां तीन साल की चेतना चौधरी खेल रही थी। बच्ची खेलते खेलते अचानक बोरवेल के पास चली गई और अचानक असंतुलित होकर बोरवेल में जा गिरी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही इस बोरवेल से पाइप निकाला गया था। इसके बाद बोरवेल खुला हुआ था। इसमें नया पाइल डालकर बंद करवाते इससे पहले यह हादसा हो गया।
दोपहर 2 बजे के करीब हुआ हादसा
ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत ही बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की। मगर सफल नहीं हो पाए। इस बीच पुलिस- प्रशासन को भी सूचना दे दी गई। प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। फिलहाल प्रशासन की टीम बच्ची को बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी हुई हैं, एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: महापंचायत में जुटेंगे समर्थक! 29 दिसंबर को नरेश मीणा के लिए बड़ी बैठक, बेनीवाल का समर्थन संभव
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई! करोड़ों के साथ क्रिप्टो खाते में छुपा कौन सा गुप्त खजाना?